
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
लॉन्च से पहले iPhone 11 के प्री-ऑर्डर और सेल की तारीख लीक
Apple द्वारा 10 सितंबर को 2019 iPhone लाइनअप को लॉन्च किया जाना है. इसकी लॉन्चिंग स्टीव जॉब्स थिएटर में होगी. अपकमिंग लाइनअप में तीन डिवाइसेज- iPhone 11R, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. अब एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि iPhone 11 लाइनअप के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 13 सितंबर से होगी और स्टोर्स में इसे 20 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा.
Vodafone ने लॉन्च की वोडाफोन प्ले मोबाइल वेबसाइट, जानें क्या होगा फायदा
Vodafone Idea के पास अपना ऑन-डिमांड वीडियो ऐप्लिकेशन 'वोडाफोन प्ले' मौजूद है. अब इसके कंटेंट एक मोबाइल वेबसाइट के जरिए मिलेंगे. टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए वोडाफोन प्ले मोबाइल वेबसाइट लॉन्च की है. इसके जरिए सब्सक्राइबर्स मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर से ऑन-डिमांड वीडियो कंटेंट ऐक्सेस कर पाएंगे. यानी अब ग्राहकों को ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
64MP क्वॉड कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Realme XT Pro
Realme ने चीन और भारत में Xiaomi को टक्कर देने के लिए हाल फिलहाल में काफी सारे स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. हाल ही में कंपनी ने भारत में क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Realme 5 और Realme 5 Pro को लॉन्च किया है और जल्द ही कंपनी Redmi Note 8 Pro को टक्कर देने के लिए 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Realme XT को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस बीच जानकारी ये भी मिल रही है कि Realme द्वारा Redmi K20 चैलेंजर के रूप में एक स्मार्टफोन लाया जा सकता है और इस स्मार्टफोन का नाम Realme XT Pro हो सकता है.
Samsung का नया 5G मिड रेंज फोन Galaxy A90 5G, जानें खासियत
साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने अपना दूसरा 5G स्मार्टफोन पेश कर दिया है. ये फ्लैगशिप सीरीज से अलग है और ये Galaxy A सीरीज का स्मार्टफोन है. कुछ समय से ये रिपोर्ट्स थी. Galaxy A90 5G में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया है. ये स्मार्टफोन मिड रेंज्ड है.
स्मार्टफोन का डेटा डिलीट हो गया है तो ऐसे पाएं वापस
स्मार्टफोन का डेटा डिलीट होना आम बात है. कई बार गलती से फोन रीसेट कर देते हैं और इस क्रम में फोन का तमाम डेटा डिलीट हो जाता है. लेकिन एक बार अगर आप गलती कर देते हैं तो ऐसा नहीं है कि आपका डेटा कभी वापस नहीं आ सकता. इसके कुछ तरीके हैं जिसे आप यूज कर सकते हैं.