Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google से बेहतर हैं ये सर्च इंजन, आपकी प्राइवेसी का रखते हैं ख्याल

दुनिया का सबसे पॉपुलर और संभवतः सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल है. अभी के लिए दूर-दूर तक इस सर्च इंजन से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है. बिंग, याहू ये सब काफी दूर हैं. लेकिन क्या गूगल दुनिया का बेस्ट सर्च इंजन है? हर लिहाज से? ऐसा नहीं है.

Advertisement

स्मार्टफोन खो गया तो अपनाएं ये आसान कदम

स्मार्टफोन खोना अब आम बात हो चुकी है. स्मार्टफोन चोरी भी हो जाते हैं. राह चलते स्मार्टफोन सड़क पर गिर सकता है या कहीं छूट सकता है. ये बात अलग है कि आपको फोन लॉक है, लेकिन फिर भी चांसेस हैं कि इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. आपकी प्राइवेट जानकारियां और फोटोज का भी गलत इस्तेमाल होने का खतरा है.

मारुति ने लॉन्च की अपडेटेड 2019 Celerio-Celerio X, जानें कीमतें

भारती की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपडेटेड Celerio और Celerio X को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस हैचबैक को नए सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है और अब यहां ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी किट दिए गए हैं. नई 2019 Celerio की शुरुआती कीमत 4.31 लाख रुपये रखी गई है. वहीं बेस Celerio X की कीमत 4.80 लाख रुपये रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, कीमतें हैं.

Advertisement

रॉयल एनफील्ड 350-350 ES हुईं अपडेट, शुरुआती कीमत 1.21 लाख

रॉयल एनफील्ड ने सिंगल चैनल ABS और रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन के साथ अपनी Bullet 350 और Bullet 350 ES को लॉन्च कर दिया है. ABS वाले रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 350 ES की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. गौरतलब है कि 1 अप्रैल से ही नए नियम लागू हो गए हैं, जिसके मुताबिक अलग-अलग इंजन डिस्प्लेसमेंट के हिसाब से टू-व्हीलर्स में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) या ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) होना अनिवार्य है.

Netflix भारत के लिए 65 रु. का प्लान टेस्ट कर रही है

Netflix भारतीय कस्टमर्स के लिए एक सबसे सस्ता प्लान  लाने की तैयारी में है. ये प्लान लाइव है, लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है ये Beta में है. ऐसा भी मुमकिन है कि ये प्लान टेस्टिंग के बाद कभी लॉन्च ही न हो. लेकिन अभी के लिए यूजर्स इसे सब्सक्राइब कर पा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement