Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

CORONAVIRUS: गूगल ने कैंसिल किया साल का सबसे बड़ा इवेंट

Google ने अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट I/O 2020 को कैंसिल कर दिया है. इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस को कोरोना वायरस के खौफ की वजह से कैंसिल किया गया है. इससे पहले दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2020 को भी कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल किया गया है.

Advertisement

क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम

कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारियां काफी सारी हैं और ये अलग-अलग तरीके से कई जगहों पर मौजूद हैं. शायद इसे ही ध्यान में रखकर गूगल ने एक कदम उठाते हुए प्ले स्टोर पर कोरोना वायरस से संबंधित ऐप्स को ब्लॉक किया है. अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी सर्च करेंगे तो 'नो रिजल्ट' मिलेगा.

अगले महीने लॉन्च होगा OnePlus 8, जानें क्या होगा इसमें खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अगले महीने ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को कंपनी मिड अप्रैल में लॉन्च करेगी.

12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 3 Pro

गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Black Shark ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इस कंपनी में Xiaomi का भी निवेश है, लेकिन ये कंपनी शाओमी से अलग है. बहरहला ये स्मार्टफोन्स Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro हैं.

Advertisement

Amazon ने कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक दावे करने वाले 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स हटाए

Amazon ने जानकारी दी है कि उसने 10 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स को हटा दिया है, जो कोरोना वायरस के बारे में भ्रामक दावे कर रहे थे. CNBC के साथ बातचीत के दौरान ऐमेजॉन ने कहा कि 10 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स को हटाने के अलावा कंपनी ने थर्ड-पार्टी मर्चेंट्स के हजारों ऑफर्स को भी रद्द या सस्पेंड कर दिया है, जिन पर ग्राहकों से गलत कीमत वसूलने का आरोप था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement