Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फाइटर जेट और सुपरकारों के साथ बाइक की रेस, जानें फिर क्या हुआ

तुर्की ने हाल ही में अपने टेक्नोफेस्ट इस्ताम्बुल एयरोस्पेस और टेक्नोलॉजी फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया. इस फेस्टिवल में अलग-अलग इवेंट्स के लिए भारी संख्या में दर्शक भी आए थे. इस दौरान यहां एक ड्रैग रेस का भी आयोजन किया गया था. इस इवेंट का आयोजन तुर्की के इस्ताम्बुल शहर में नए खुले हवाई अड्डे पर किया गया था.

Advertisement

Snapdragon 855 प्रोसेसर लॉन्च, ऐसे बदल जाएगी स्मार्टफोन की दुनिया

अमेरिकन टेक कंपनी क्वॉल्कॉम ने मोबाइल फोन्स के लिए अपना फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 855 लॉन्च कर दिया है. इसे हवाई के टेक्नॉलजी समिट के दौरान लॉन्च किया गया है. यह प्रोसेसर Snapdragon 845 का अगला वर्जन है. ये प्रोसेसर स्मार्टफोन की दुनिया बदल देगा, क्योंकि ये 5G आधारित है.

सैमसंग ने DSLR इमेज को अपने स्मार्टफोन की बता लोगों को बनाया बेवकूफ

स्मार्टफोन कंपनियां लॉन्च इवेंट में बेहतर से बेहतर तस्वीरें दिखाती हैं जो उसी स्मार्टफोन की क्लिक की हुई होती हैं. ये सही भी है. बात मार्केटिंग की है और ज्यादा कस्टमर्स बटोरने की. लेकिन अगर कोई कंपनी डीएसएलआर से क्लिक की गई तस्वीर को अपने स्मार्टफोन का बता कर मार्केटिंग करे तो? इसे सीधे तौर पर कस्टमर्स को भ्रम में रखना और उन्हें बेवकूफ बनाने जैसा है.

Advertisement

क्या अब ढल गए फेसबुक के दिन? कर्मचारी खोज रहे हैं दूसरी नौकरी

फेसबुक में डाटा लीक के कई मामलों की जांच होने और कंपनी की स्टॉक कीमत गिरने के बाद इसके कर्मचारियों ने अन्य कंपनियों में नौकरी तलाशनी शुरू कर दी है. ऐसे में लग रहा है कि फेसबुक के लिए मुसीबत और बढ़ सकती है.

लॉन्च से पहले टाटा की नई SUV Harrier की कीमत का खुलासा, जानें फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी नई SUV Harrier का खुलासा कर दिया है. उम्मीद है इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में होगी. नई टाटा Harrier नए OMEGARC प्लेटफॉर्म का हिस्सा है. जो कि Land Rover के D8 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement