Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क् या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi का स्पोर्ट्स शू भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए Mi Men’s Sports Shoes 2 को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर Sports Shoes 2 के लिए क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस नए स्पोर्ट्स शू में 5-इन-1 यूनि-मोल्डिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही इसका फिशबोन स्ट्रक्चर अचानक आई मोच के खिलाफ सपोर्ट देता है.

Advertisement
WhatsApp की तरह अब Facebook मैसेंजर पर भी मिलेगा 'गलती' सुधारने का मौका

कितनी ही बार ऐसा हुआ होगा कि फेसबुक मैसेंजर में किसी गलत ग्रुप में कोई अचानक ही मैसेज कर दिए हों, या कभी ऐसा हुआ होगा कि किसी मैसेज में कोई गलती चली गई हो, या कभी ऐसा भी हुआ होगा कि आप मैसेंजर में मैसेज भेजने के बाद उसे वापस लेना चाह रहे हों. अब तक फेसबुक के मैसेंजर में इन गलतियों को सुधारने का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब फेसबुक ने अपने मैसेंजर में एक खास फीचर दिया है, जिससे आप अपने भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं या यूं कहें डिलीट कर सकते हैं.

स्मार्टफोन सेल: 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें फोन

Asus ने घोषणा की है कि उसने ZenFone सीरीज के तहत 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. ऐसे में इस मौके को खास बनाने के लिए ताइवान की कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर 'OMG' डेज सेल का आयोजन किया है. ये सेल आज से शुरू हुई है और 9 फरवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को ढेरों Asus डिवाइसेज पर नो कॉस्ट EMI, डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर में दिया जा रहा है. सेल के तहत जिन स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को ऑफर्स मिलेंगे उसमें Asus ZenFone Max Pro M1, ZenFone Max Pro M2, ZenFone Lite L1, ZenFone 5Z और ZenFone Max M2 का नाम शामिल है.

Advertisement

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Oppo K1 भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Oppo ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन Oppo K1 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसे केवल 4GB रैम वेरिएंट में पेश किया है.

इस साल जुलाई में लॉन्च हो सकता है Jio का स्मार्टफोन, ये हो सकती है कीमत

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है, इसी वजह से यहां आप ढेरों स्मार्टफोन्स और स्मार्टफोन कंपनियों को देख सकते हैं. हालांकि देश की अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने  JioPhone और JioPhone 2 के जरिए भारत में फीचर फोन बाजार को अलग तरीके से टारगेट किया. जियो की पहले ही फीचर फोन में बाजार में हिस्सेदारी काफी ज्यादा है और एक नई रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही है कि कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन को जुलाई में AGM के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement