Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत के 150 से ज्यादा शहरों में Xiaomi की एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू, जानें क्या है नई सर्विस

Xiaomi ने फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से स्मार्टफोन बेचकर भारतीय बाजार में एंट्री ली थी. हालांकि बीते सालों में कंपनी अपने लॉजिस्टिक्स को बेहतर करते जा रही है. साथ ही कंपनी अपनी ऑफलाइन स्थिति को भी बेहतर करने में जोर दे रही है. अब शाओमी ने Mi.com से खरीदे गए प्रोडक्ट्स के लिए एक्सप्रेस डिलीवरी ऑप्शन की घोषणा की है.

Advertisement

भारत में सस्ता हुआ Moto G7, अब इतने में खरीदें

इस साल मार्च के महीने में मोटोरोला ने भारत में Moto G7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब दो महीनों बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. एक निजी वेबसाइट के मुताबिक, ऑफलाइन रिटेलर्स भारत में Moto G7 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं.

Toyota Glanza भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपये

Toyota Glanza को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी गई है. Glanza कार मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी वाली पहली कार है और ये मारुति सुजुकी की Baleno पर बेस्ड है. डिजाइन के मामले में Glanza और Baleno दोनों ही लगभग एक जैसी हैं.

Advertisement

चार्जिंग पर रखा स्मार्टफोन बना बम, मध्यप्रदेश में 12 साल के मासूम की गई जान

स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान विस्फोट होने की खबरें पहले भी आती रही हैं. एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां कमरे में चार्जिंग में रखा स्मार्टफोन बम बन गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य-प्रदेश के धार जिले में एक स्मार्टफोन में विस्फोट हो गया. विस्फोट के दौरान स्मार्टफोन चार्जिंग में लगा हुआ था. इस घटना में एक 12 साल के मासूम की जान चली गई. ये पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना सामने आई है, पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है.

बजट स्मार्टफोन Nokia 2.2 भारत में लॉन्च, 30 जून तक ऑफर में सस्ता मिलेगा

नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल ने Nokia 2.2 को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के बजट लाइनअप का हिस्सा है और ये एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है. ये स्मार्टफोन फिलहाल एंड्रॉयड पाई पर चल रहा है और जल्द ही इसमें एड्रॉयड Q का सपोर्ट भी आएगा. साथ ही इसमें डिजिटल वेल बीइंग फीचर भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement