Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Vodafone: 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 279 रुपये का प्लान पेश

वोडाफोन ने जियो से मुकाबले में एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए प्लान की कीमत 279 रुपये की है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को कुछ डेटा का भी लाभ दिया जाएगा.

Advertisement

नई Ford Aspire भारत में लॉन्च, ये हैं नए फीचर्स

फोर्ड ने भारत में नई अपग्रेडेड Aspire को लॉन्च कर दिया है. नई फोर्ड Aspire की शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई कार में सामने के हिस्से को खासतौर पर अपडेट किया गया है.

24MP सेल्फी कैमरे के साथ Camon Iclick2 स्मार्टफोन लॉन्च

ट्रांजिशन होल्डिंग के स्वामित्व वाले Tecno मोबाइल्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Camon Iclick2 को लॉन्च कर दिया है. Camon AI सीरीज में ये ब्रांड की ओर से चौथा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने Tecno Camon iAir2+, Camon i2 और Camon i2X को लॉन्च किया था.

TVS का नया स्कूटर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 55,936 रुपये

TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपने नए Jupiter Grande स्पेशल एडिशन स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. टॉप-स्पेसिफिकेशन वाला TVS Jupiter Grande स्कूटर दो वर्जन- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध रहेगा. इनकी कीमत क्रमश: 55,936 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 59,648 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Advertisement

बिना हैकिंग जाने इतनी आसानी से हैक हो रहे हैं WhatsApp अकाउंट

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को 1.5 अरब से ज्यादा लोग दुनिया भर में यूज करते हैं. ऐप का एक नया फीचर हो या फिर खामी इससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित होते हैं. वॉट्सऐप हाईजैक करने का एक नया तरीका सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement