
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
14 नवंबर को लॉन्च हो रहा है Vivo S5, ये होगी खासियत
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 14 नवंबर को ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा और कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर इसका टीजर पोस्ट किया है.
NFC सपोर्ट के साथ Xiaomi Redmi Note 8T लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
पिछले कुछ समय से लगातार Redmi Note 8T के लीक की खबरें आ रही थीं. हाल ही में चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. अब कंपनी ने इसी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 8T लॉन्च कर दिया है.
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo Y5s लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Vivo ने बिना किसी शोर शराबे के अपने घरेलू मार्केट में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन Vivo Y5s है. ये फोन लगभग Vivo Y19 जैसा ही है, जिसे हाल ही में थाईलैंड में पेश किया गया था. साथ ही Vivo Y5s के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स Vivo U3 की तरह हैं, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. Vivo Y5s और Vivo U3 में अंतर केवल प्रोसेसर का ही है. Y5s में MediaTek का Helio P65 प्रोसेसर दिया गया है वहीं Vivo U3 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है.
1 दिसंबर से सैमसंग सहित इन स्मार्ट टीवी में बंद हो जाएगा Netflix
पॉपुलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix का सपोर्ट कुछ स्मार्ट टीवी से खत्म होने वाला है. इनमें सैमसंग के स्मार्ट टीवी भी शामिल हैं.
Oppo के नए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, जानें नई कीमतें
Oppo ने अगस्त में Reno 2 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. अब लगभग दो महीने गुजर जाने के बाद ओप्पो ने सीरीज के दो स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. Reno 2F की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और अब इसे बदली हुई कीमत में Amazon पर लिस्ट किया गया है. इसे 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.