Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

यहां जानें Galaxy Note 10-Note 10+ की तमाम खास बातें

Samsung ने Galaxy Note 10 और Note 10 Plus को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है. भारत में इनकी बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी. यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की तमाम खास बातें और सारे स्पेसिफिकेशन्स बता रहे हैं.

Advertisement

WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram वाला ये फीचर

अगर आपको WhatsApp में फोटोज और वीडियोज शेयर करना पसंद है तो आपके लिए ये एक खुशखबरी है. अब तक वॉट्सऐप स्टेटस में टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, फोटोज और GIFs शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि अब ये जानकारी मिली है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल मैसेजिंग ऐप द्वारा एक नए boomerang फीचर को वॉट्सऐप में शामिल किया जा रहा है.

यहां जानें सैमसंग Galaxy Note 10-Note 10+ की भारत में कीमत

सैमसंग Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को एक इवेंट के दौरान न्यूयॉर्क में लॉन्च कर दिया गया है. Galaxy Note 10 डुओ के साथ एक नया S पेन भी दिया गया है. इनकी एक खास बात ये भी है कि इनमें सेंटर में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. न्यूयॉर्क में लॉन्च के दौरान अंतरराष्ट्रीय कीमत का खुलासा किया गया था और अब Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की भारतीय कीमत को भी आप यहां जान सकते हैं.

Advertisement

Flipkart की सेल शुरू, सस्ते मिल रहे हैं ये 14 स्मार्टफोन्स, देखें ऑफर्स की लिस्ट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 73वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सेल की शुरुआत आज यानी 8 अगस्त से ही हो गई है. फ्लिपकार्ट नेशनल डेज सेल 10 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट की ओर से स्मार्टफोन समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल के लिए ई-कॉमर्स कंपनी ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को ICICI कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी लागू होगा. इस सेल के दौरान शाओमी, सैमसंग, एसुस, नोकिया और रियलमी जैसी कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. यहां देखें ऑफर्स की लिस्ट.

Flipkart सेल: इन स्मार्ट TV मॉडलों पर मिल रही है बड़ी छूट

टीवी मेकर Thomson ने अपने स्मार्ट और नॉन स्मार्ट टीवी रेंज डील्स और डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी के टीवी मॉडलों पर डील्स और डिस्काउंट का लाभ फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल के दौरान दिया जा रहा है. ग्राहक फ्लिपकार्ट पर इन टीवी मॉडलों पर छूट का लाभ 7 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच ले पाएंगे. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को डील्स का ऐक्सेस 7 अगस्त रात 8 बजे से ही दिया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement