
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Apple का बड़ा इवेंट आज, लॉन्च होंगे नए iPhone, ऐसे देखें LIVE
टेक दिग्गज Apple द्वारा नए iPhone सीरीज की लॉन्चिंग की जाएगी. उम्मीद की जा रही है, इस सीरीज में तीन नए iPhone मॉडल शामिल होंगे. इस सीरीज के तहत रेगुलर iPhone 11 के अलावा iPhone 11 R और iPhone 11 Max को लॉन्च किया जा सकता है. ये जानकारी कई बार लीक्ड रिपोर्ट्स में सामने आई है.
20 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo V17 Pro, मिलेंगे 6 कैमरे
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में अपने फ्लैगशिप लाइनअप का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी 20 सितंबर को भारत में V17 Pro लॉन्च करेगी. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा है. रियर में इस स्मार्टफोन के चैर कैमरे दिए गए हैं.
4K पैनल के साथ 17 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा 65-इंच Mi TV, जानें कीमत
17 सितंबर को Xiaomi इंडिया द्वारा एक स्मार्टर लिविंग 2020 इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इस इवेंट में शाओमी द्वारा एक नया Mi TV लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी मंगलवार को कंपनी ने ऑफिशियल टीजर के जरिए दी है. टीजर में शाओमी ग्लोबल VP और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने साफ तौर पर इशारा किया है कि 17 सितंबर को 65-इंच Mi TV को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Apple iPhone 11 सीरीज भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे कैशबैक
iPhone 11 सीरीज आज लॉन्च हो रहे हैं. भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से कीनोट की शुरुआत है. लॉन्च इवेंट के दौरान तीन आईफोन लॉन्च किए जा सकते हैं – इनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro/Max शामिल हैं. भारत में iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर को लॉन्च किए जा सकते हैं.
Xiaomi MI TV 65 इंच और Mi Band 4 17 सितंबर को होगा लॉन्च
चीनी टेक कंपनी Xiaomi भारत में Mi Band 4 लॉन्च कर रही है. 17 सितंबर को कंपनी का Smarter Living 2020 इवेंट है. इस दौरान कंपनी Mi TV सहित कुछ स्मार्ट होम डिवाइसेज लॉन्च करेगी. Xiaomi India हेड मनु जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में स्मार्ट लीविंग के पोस्टर में Mi Band 4 देखा जा सकता है.