Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ सैमसंग Galaxy M40 लॉन्च, कीमत 19,999 रुपये

Samsung ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M40 को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले काफी दिनों से चर्चा में था. इसमें इनफिनिटी-O डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये भारत में गैलेस्की M लाइनअप का नया स्मार्टफोन है. खास बात ये है कि इसमें 'स्क्रीन साउंड' टेक्नोलॉजी दी गई है.

Advertisement

Xiaomi का नया Mi Band 4 लॉन्च, 20 दिन चलेगी बैटरी

Xiaomi Mi Band 4 को चीन के एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है. नए Mi Band वर्जन में 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ कलर्ड AMOLED पैनल दिया गया है. AMOLED डिस्प्ले होने से इसमें वॉच फेस का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने कई रिस्ट बैंड का ऑप्शन दिया है, ताकि यूजर्स को अपनी पसंद से चुनने का विकल्प मिल सके. इस नए बैंड में 6-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर सेंसर दिया गया है, जो मूवमेंट के दौरान फिजिकल एक्टिविटी को मॉनिटर कर लेता है. साथ ही इसमें पेमेंट सपोर्ट भी दिया गया है.

Honor 20 Pro, Honor 20, Honor 20i भारत में लॉन्च, जानें खास बातें

Honor 20 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. हॉनर ने मंगलवार को एक इवेंट के दौरान नई दिल्ली में Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i को लॉन्च किया है. लाइनअप के पहले दो डिवाइस पंच-होल डिस्प्ले वाले हैं. वहीं Honor 20i एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच, Kirin 710 और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement

ऑटो कंपनियों के बुरे दिन! दिग्गजों ने रोका प्रोडक्शन, खड़ी हैं 35 हजार करोड़ की कारें

देश में ऑटोमोबाइल कंपनियों को पैसेंजर व्हीकल की डिमांड में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. देश में पैसेंजर व्हीकल की कम डिमांड और कम सेल के चलते हजारों गाड़ियां अनसोल्ड रह गई हैं. कम बिक्री और मांग की खास वजहों में से एक है नौकरी की धीमी गति, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और वित्तीय कंपनियों के बीच लिक्विडिटी का संकट. इसकी वजह से देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियों के प्रोडक्शन में कमी आई है.

MG Hector के लिए टेस्ट ड्राइव 15 जून से शुरू, लॉन्चिंग से पहले लें ड्राइविंग का मजा

MG Hector की लॉन्चिंग इसी महीने भारत में भारत में होने जा रही है. इस मच-अवेटेड प्रीमियम SUV का मुकाबला भारत में टाटा Harrier, महिंद्रा XUV500, जीप Compass और हुंडई Creta जैसी कारों से रहेगा. बहरहाल जो लोग इस कार की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. ग्राहक लॉन्चिंग से पहले ही 15 जून से टेस्ट ड्राइव का मजा ले सकते हैं. कंपनी इस प्रीमियम SUV के लिए 15 जून से टेस्ट ड्राइव शुरू कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement