Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

MediaTek के इस दमदार प्रोसेसर के साथ भारत आएगा Redmi Note 8 Pro

पिछले महीने Xiaomi ने ये पुष्टि की थी कि कंपनी नए Redmi Note 8 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक इसके लिए लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा है कि सर्टिफिकेशन और टेस्टिंग में 8 महीनों का सयम लगेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 8 सीरीज को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी ने इस सीरीज के Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन्स को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है.

Advertisement

BSNL के इन दो प्लान्स में मिल रहा है एक्सट्रा डेटा, साथ हैं ये फायदे

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल फिलहाल में अपने प्लान्स में काफी बदलाव किया है और कुछ नए प्लान्स को लॉन्च भी किया है. कुछ समय पहले कंपनी ने अपने 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया था. हालांकि अब BSNL ने अपने 186 रुपये वाले प्लान को फिर से पेश कर दिया है. 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अलावा कंपनी ने नए 187 रुपये वाले प्लान को भी लॉन्च किया है.

OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro के सभी स्पेसिफिकेशन्स लीक, इस दिन हो सकती है लॉन्चिंग

ये जानकारी पहले से ही सार्वजनिक है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के अपग्रेड पर काम कर रही है. इन अपग्रेडेड स्मार्टफोन्स को OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro कहा जाएगा और इनकी काफी जानकारियां हाल फिलहाल में कई बार लीक हुईं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus 7T में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और OnePlus 7T Pro में पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मौजूद होगा. अब एक नए लीक में OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के तमाम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं.  

Advertisement

पॉपुलर SD, HD चैनल्स के साथ लॉन्च हुआ Airtel डिजिटल TV का 'ऑल चैनल पैक'

Airtel डिजिटल टीवी कस्टमर्स अब HD और SD चैनल्स की एक बड़ी रेंज को अपने DTH कनेक्शन में नए 'ऑल चैनल' पैक के जरिए प्राप्त कर सकेंगे. इस पैक की कीमत एक महीने के लिए 1,315 रुपये रखी गई है. इस नए पैक में 226 चैनल्स शामिल हैं और इसमें लगभग सारे प्रमुख रीजनल चैनल्स कवर किए गए हैं.

Realme XT क्विक रिव्यू: 64 MP कैमरे वाला बेहतरीन मिड रेंज स्मार्टफोन

Realme ने शुक्रवार को भारत के पहले 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन Realme XT को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 4GGB/64GB वेरिएंट की है. इसके दो वेरिएंट- 6GB/64GB और 8GB/128GB भी लॉन्च किए गए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल हमनें अभी इस स्मार्टफोन के साथ कुछ वक्त बिताया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इसकी पहली सेल 16 सितंबर यानि सोमवार को है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement