Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Amazon पर Apple की सेल, उठाएं प्रोडक्ट्स पर ऑफर का फायदा

Amazon इंडिया ने अपनी वेबसाइट में 'ऐपल फेस्ट' सेल का आयोजन किया है. इस ऐपल फेस्ट सेल की शुरुआत 15 फरवरी को हुई है और ये 21 फरवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के तहत ऐपल ने सारे प्रोडक्ट्स और ऐक्सेसरीज में ऑफर देने के लिए ऐपल के साथ साझेदारी की है. कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है यहां ग्राहकों को डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

Ford Aspire CNG भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.27 लाख रुपये

फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी Aspire सेडान के दो CNG वेरिएंट्स- Ambient और Trend Plus को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश:- 6.27 लाख रुपये और 7.12 लाख रुपये रखी गई है. CNG किट को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में फिट किया गया है जो 95 bhp का पावर और 120 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट सस्पेंशन टाइप सिंलिंडर दिया गया है जो कार्गो स्पेस के लिए बेहतर है.

ये होगी Samsung के नए बजट स्मार्टफोन M30 की कीमत, सेल मार्च में

Samsung अपने M20 और M10 स्मार्टफोन्स की भारत में लॉन्चिंग के बाद अब M30 को लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले महीने कंपनी ने सबसे पहले भारत में अपने M सीरीज के दो बजट स्मार्टफोन्स M20 और M10 को लॉन्च किया था. बताया जा रहा है कि अब सैमसंग इस सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन M30 को फरवरी में ही लॉन्च करने जा रहा है और इसकी कीमत 15,000 रुपये से शुरू हो सकती है.

Advertisement

iPhone यूजर्स के लिए Vodafone लाया ये खास पोस्टपेड प्लान

वोडाफोन इंडिया ने 649 रुपये का एक रेड iPhone फॉरेवर प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 90GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा रोलओवर की फैसिलिटी भी मिलेगी. 649 रुपये वाला वोडाफोन रेड आईफोन फॉरेवर पोस्टपेड प्लान में आईफोन फॉरेवर इनिशिएटिव के साथ पेश किया गया है. इसके तहत iPhone यूजर्स को रिप्लेसमेंट, रिपेयर और अपग्रेड की सुविधा भी मिलेगी. आइडिया के यूजर्स भी नए निरवाना 649 पोस्टपेड प्लान के साथ iPhone फॉरेवर प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं. इस प्रोग्राम का लाभ iPhone 5s या उससे ऊपर का मॉडल यूज करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं. ये प्रोग्राम एक्सिडेंटल फिजिकल डैमेज को भी कवर करता है.

पॉपुलर स्मार्टफोन Realme 2 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

Realme 2 Pro की कीमत भारत में कम कर दी गई है. इस स्मार्टफोन के 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. फिलहाल 8GB रैम वेरिएंट को लिस्ट नहीं किया गया है. ऐसे में माना जा सकता है कि इस वेरिएंट की कीमत में कटौती ना की गई हो. Realme 2 Pro को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. तब से अब तक इस स्मार्टफोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई थी. जबकि कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की गई थी, जिसमें कंपनी का नया स्मार्टफोन  Realme U1 भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement