Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

3 रियर कैमरे के साथ भारत में Galaxy A70 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने भारत में Galaxy A70 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कई खासियतें हैं जिनमें से एक इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा है. इसके साथ ही Galaxy A70 में Samsung Pay भी दिया गया है. कंपनी के मुताबिक भारत में Galaxy A लाइनअप सफल रहा है.

Advertisement

Realme 3 Pro: 19 अप्रैल को शुरू होगा 'ब्लाइंड प्री-ऑर्डर'

Realme 3 Pro को भारत में सोमवार, 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि लॉन्च के कुछ दिनों बाद इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. हालांकि कंपनी बाकी लोगों से पहले अपने फैन्स को डिवाइस प्राप्त करने का मौका दे रही है. Realme ने रियलमी 3 प्रो के लिए 19 अप्रैल से 'ब्लाइंड' प्री-ऑर्डर की घोषणा की है. यानी कंपनी चाहती है कि उनके फैन्स ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स जाने बिना ही अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर करें.

24MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ Honor 20i लॉन्च, गेमिंग के लिए भी खास

Huawei के सब ब्रांड Honor का नया स्मार्टफोन Honor 20i चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें ग्रेडिएंट डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Kirin 710F प्रोसेसर दिया गया है और इसके 5 वेरिएंट ग्राहकों को मिलेंगे. ग्राहक इस स्मार्टफोन के ग्रेडिएंट रेड, ग्रेडिएंट ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

14 मई को OnePlus 7, 7 Pro हो सकता है लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप लॉन्च की तैयारी में है. 14 मई को OnePlus 7 ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है. भारत वन प्लस के लिए बड़ा मार्केट है, इसलिए उम्मीद है ग्लोबल लॉन्च के साथ ही इसे भारत में भी पेश किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी एक नहीं, बल्कि दो स्मर्टफोन्स लॉन्च करेगी – OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro.

गूगल और ऐपल ने हटाया TikTok, लोग यहां से कर रहे हैं डाउनलोड

Apple और Google मद्रास हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. यानी अब इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. हालांकि कुछ लोग इसे कई थर्ड पार्टी ऐप वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं, इसमें प्रमुख नाम APK मिरर का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement