
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp यूजर्स को बड़ी राहत, जिस बात का डर था वो अब नहीं होगा
पिछले कुछ समय से WhatsApp की पेरेंट कंपनी Facebook इस मैसेजिंग ऐप पर विज्ञापन लाने की तैयार कर रही है. बिजनेस मॉडल और प्राइवेसी पॉलिसी पर राय अलग होने की वजह से वॉट्सऐप के फाउंडर ने कंपनी तक छोड़ दी. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि फिलहाल के लिए वॉट्सऐप पर विज्ञापन लाने की प्लान होल्ड कर दिया गया है.
Amazon सेल: 15 हजार रुपये के अंदर मिलेंगे ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Amazon द्वारा ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है, जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को अलग-अलग प्राइस रेंज में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने पहले ही एक टीजर पेज जारी कर दिया गया है, जहां स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डील्स की जानकारी दे दी गई है.
POCO का नया स्मार्टफोन लॉन्च नजदीक, Xiaomi ने POCO को बनाया अलग ब्रांड
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के इस कदम से अब ये साफ हो गया है कि POCO F2 लॉन्च किया जाएगा. दरअसल इस कंपनी ने कहा है कि POCO को स्टैंडअलोन ब्रांड के तौर पर स्थापित किया जा रहा है.
सुंदर पिचाई के कमान संभालते ही Alphabet बनी ट्रिलियन डॉलर कंपनी
गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet अब ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन गई है. गुरुवार को मार्केट क्लोज होने से पहले Alphabet ने 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप छुआ है. ये अमेरिका की चौथी कंपनी बन गई है जिसने ये आंकड़ा छुआ है. कंपनी को शेयर में उछाल मिली और एक शेयर की कीमत बढ़ कर $1,451.70 हो गया.
अब भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई रिलायंस Jio
टेलीकॉम सेक्टर में आधिकारिक एंट्री के तीन साल बाद मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब भारत में सब्सक्राइबर्स और रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. वहीं वोडाफोन-आइडिया भारत में दूसरी बड़ी कंपनी है.