Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Nokia 2.3 हुआ लॉन्च, मिलेगी 1 साल की रिप्लेसमेंट, जानें कीमत और फीचर्स

HMD Global  ने भारत में Nokia 2.3 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने एक साल तक के लिए फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर भी रखा है. कंपनी के मुताबिक 31 मार्च 2020 से पहले इसे खरीदने पर ये ऑफर मिलेगा.

Advertisement

Airtel के बाद अब Jio ने शुरू की Wi-Fi कॉलिंग, ऐसे होगा फायदा

Jio ने भारत में सब्सक्राइबर्स के लिए Wi-Fi कॉलिंग की शुरुआत कर दी है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. इस फीचर से यूजर्स सेल्यूलर की जगह Wi-Fi नेटवर्क के जरिए वॉयस कॉल्स कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं. Wi-Fi कॉलिंग यानी VoWi-Fi के जरिए सब्सक्राइबर्स को भीड़भाड़ वाले इलाके में भी बेहतर इंडोर कवरेज और अच्छी कॉल क्वालिटी मिलेगी.

भारत में जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A51, सपोर्ट पेज लाइव

सैमसंग भारत में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Galaxy A51 लॉन्च कर सकता है. कंपनी को भारत में Galaxy A सीरीज से  बजट सेग्मेंट में एक बार फिर से पॉपुलैरिटी मिली है. इस वजह से भी Galaxy A51 अहम हो जाता है.

Advertisement

भारत में शुरू हुई Amazon Echo Input की बिक्री, कीमत 4,999 रुपये

Amazon ने हाल ही में भारत में पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर Echo Input लॉन्च किया है. इसकी बिक्री आज से शुरू हो रही है. इसे Amazon India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस स्पीकर की खास बात ये है कि इसमें बैटरी दी गई है. इससे पहले भारत में Amazon के जितने भी स्पीकर्स लॉन्च किए गए हैं इनमें बैटरी नहीं है.

25 हजार में iPhone 7, 28 हजार में Galaxy S9, यहां देखें डील्स की पूरी लिस्ट

Flipkart पर जल्द ही ईयर एंड सेल का आयोजन किया जाएगा. सेल की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी और ये 23 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस दौरान Galaxy S9, Oppo F11 Pro, Google Pixel 3a XL, Honor 9N, Asus 5Z, Galaxy A50, Oppo F11, Google Pixel 3, Honor 10 Lite और iPhone 7 जैसे ढेरों स्मार्टफोन्स पर ग्राहक डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. यहां कई स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा ग्राहक उठा पाएंगे. इसके अलावा फ्लिपकार्ट सेल में ICICI बैंक के ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपने प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग डील्स का प्रीव्यू जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement