Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लॉन्च से पहले नोकिया के 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन की खूबियां LEAK

MWC 2019 में सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक HMD ग्लोबल का Nokia 9 PureView फ्लैगशिप होगा. ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 5 कैमरे दिए जाएंगे और ये जानकारी कई लीक्स और लाइव तस्वीरों में सामने भी आई है. अब एक नई लीक सीधे गूगल के हवाले से सामने आई है. गूगल ने Nokia 9 PureView को लॉन्च से पहले एंड्रॉयड एंटरप्राइज कैटलॉग और गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट में लिस्ट किया गया था. हालांकि अब इसे हटा लिया गया है.

Advertisement

WhatsApp लेआउट में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp के फीचर्स के बारे में आए दिन पढ़ते होंगे. लेकिन अब डिजाइन चेंज के बारे में जान लीजिए. हालांकि यह पूरी तरह नहीं बदला है, लेकिन कंपनी ने सेटिंग्स मेन्यू को रीडिजाइन किया है. यह लेआउट नया है और आइकन्स भी नए हैं. आपको बता दें कि ये सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है.

Samsung का वेलेंटाइन ऑफर: इन स्मार्टफोन्स पर 7 हजार की छूट

वेलेंटाइन डे का दिन नजदीक है. ऐेसे में अगर आप अपने किसी खास को गिफ्ट के तौर पर स्मार्टफोन देना चाहते हैं तो सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दे रहा है. कंपनी ने अपने Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन पर 'बेस्ट डेज' ऑफर की घोषणा की है. यहां आपको डिस्काउंट, कैशबैक और गैलेक्सी वॉच पर बंडल ऑफर डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement

सब ब्रांड के रेस में चीनी कंपनियां, Vivo लाया IQOO

आज कल चीनी कंपनियां लगातार अपने सब ब्रांड लॉन्च कर रही हैं. आपको बता ही होगा, हुआवे की सब ब्रांड ऑनर है. ओपो ने भी Realme लाया, फिर शाओमी का POCO आया. हाल ही में शाओमी ने Redmi सब ब्रांड भी लॉन्च किया है. अब इस रेस में वीवो ने भी कदम रखा है. स्मार्टफोन मेकर वीवो ने IQOO सब ब्रांड पेश किया है. MySmartPrince की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीवो ने IQOO पेज तैयार किया है.

20 फरवरी को लॉन्च होगा मुड़ने वाला Galaxy F स्मार्टफोन

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को Unpacked इवेंट का आयोजन कर रही है. इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करेगी. इस दौरान Galaxy S10, S10 Plus और S10e लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी Galaxy Watch Active और Galaxy Buds भी लॉन्च करने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement