Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

iPhone यूजर्स से लिए खुशखबरी, आज आपको मिलेगा iOS 11 का अपडेट

आज यानी 19 सितंबर को ऐपल दुनिया भर के अपने डिवाइस में iOS 11 का अपडेट देगा. हर देश में अलग अलग समय से अपडेट मिलेगा. भारत में रात के 11.230 से आपके ऐपल डिवाइस में ये अपडेट मिलेगा. अगर आपके पास आईफोन या आईपैड है तो आपको यह अपडेट मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपोक थोड़ी तैयारी कर लेनी चाहिए. क्योंकि iOS 11 एक बड़ा अपडेट है और यह आपकी डिवाइस को बदल देगा.

Advertisement

Intex ने लॉन्च किए 2 नए 4G स्मार्टफोन, कीमत 4000 रुपये से भी कम

Intex Aqua 5.5 VR+ को लॉन्च करने के बाद भारतीय स्मार्टफोन कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए फिर दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन्स क्लाउड और एक्वा सीरीज में उतारे गए हैं. कंपनी ने  Cloud C1 और Aqua S1 को लॉन्च किया है और इनकी कीमत क्रमश: 3,499 और 3,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स अमेजन एक्सक्लूसिव होंगे.

Tez ऐप का तहलका, 4 लाख से ज्यादा बने यूजर, आप भी जानें स्टेप बाइ स्टेप गाइड

गूगल ने भारत के लिए डिजिटलट पेमेंट ऐप तेज़ लॉन्च किया है. यह UPI बेस्ड ऐप है जिसे एंड्रॉयड और आईफोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है. 18 सितंबर को इसे लॉन्च किया गया और सिर्फ 24 घंटों में इसके 4 लाख 10 हजार ऐक्टिव यूजर हो गए हैं.

Advertisement

Flipkart सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 25,000 रुपये तक की बंपर छूट

Flipkart आज रात 12 बजे से बिग बिलियन डेज सेल का आगाज करने जा रहा है. इससे पहले ही ई-कॉमर्स साइट ने स्मार्टफोन, गैजेट, टीवी, फैशन और बाकी कैटेगरी में बड़े ऑफर्स का प्रीव्यू जारी किया है. ये 4 दिवसीय सेल 24 सितंबर को खत्म हो जाएगा. इस दौरान ग्राहकों के पास बड़े ऑफर्स का फायदा उठाने का भरपूर मौका होगा.

Sony के इन दो दमदार स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

Sony ने भारत में Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra की कीमतें भारत में कम कर दी हैं. गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन्स को क्रमश: 19,990 रुपये और 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब इनकी कीमत क्रमश: 17,990 रुपये और 27,990 रुपये कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement