Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

26.7 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक, सिक्योर नहीं था सर्वर

Facebook एक बार यूजर की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में है. सिक्योरिटी रिसर्चर Bob Diachenko ने एक डेटाबेस ढूंढा है जहां 267 मिलियन फेसबुक यूजर्स का डेटा रखा है. गंभीर समस्या ये है कि जिस सर्वर में डेटा रखा गया है वो सिक्योर नहीं है और न ही पासवर्ड प्रोटेक्टेड है.

Advertisement

BSNL ने उतारा 109 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 109 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान को मिथ्रम प्लस के नाम से लॉन्च किया गया है. BSNL के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कुल 5GB डेटा और रोज 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलेगी. कंपनी का ये नया प्रीपेड प्लान मौजूदा मिथ्रम प्लान के साथ उपलब्ध रहेगा. मौजूदा प्लान 49 रुपये का है, जिसमें 40 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिनों की है.

Realme X50 5G स्मार्टफोन का टीजर जारी, मिलेंगे ये खास फीचर्स

भारत में इन दिनों Realme एक के बाद एक स्मार्टफोन्स और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. ये चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo की सबसिडरी है. हाल ही में वायरलेस इयरबड्स सहित कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं.

Advertisement

Honor के इन स्मार्टफोन्स पर उठाएं बड़ी छूट का फायदा, देखें लिस्ट

क्रिसमस के मौके पर Honor ने अपने फोन्स पर 55 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है. ग्राहक छूट का फायदा ऐमेजॉन के फैब फोन फेस्ट ईयर एंड सेल और फ्लिपकार्ट के ईयर एंड सेल के दौरान उठा पाएंगे. ऐमेजॉन पर सेल की शुरुआत आज यानी 20 दिसंबर से हो गई है वहीं फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी. इस दौरान ग्राहकों को Honor 20, Honor 20i, Honor 10, Honor 9N, और Honor 9i जैसे स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत कल यानी 21 दिसंबर से होगी, लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स 20 दिसंबर रात 8 बजे से डील्स को ऐक्सेस कर सकते हैं.

Android को टक्कर देने आ रहा है Facebook का नया ऑपरेटिंग सिस्टम!

काफी समय से दुनिया भर में Android का मार्केट शेयर दूसरे किसी भी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले काफी ज्यादा रहा है. लेकिन क्या अब इसकी मोनॉपली खत्म होने वाली है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि फेसबुक एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement