Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

FB ने शुरू किया Off Facebook activity टूल, आपके लिए होगा फायदेमंद

सोशल मीडिया दिग्गज Facebook ने एक नए प्राइवेसी Off Facebook activity टूल की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें कंपनी ने इसका ऐलान कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद ही किया था, लेकिन ये अब जा कर यूजर्स को दिया जा रहा है. हालांकि अभी भी ये सिर्फ दो देशों के यूजर्स को दिया जाएगा और धीरे धीरे इसे सभी देशों के यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा.

Advertisement

YouTube अपना ये खास फीचर अगले महीने से कर देगा बं

पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube मैसेज फीचर बंद कर रही है. 18 सितंबर से यूजर्स मैसेज का फीचर यूज नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें कि 2017 में YouTube पर प्राइवेट मैसेज का फीचर आया था. इसके तहत यूजर्स एक दूसरे को प्राइवेटली मैसेज कर सकते हैं. लेकिन अब गूगल ने इसे हटाने का फैसला किया है.

स्लो नेट या फोन की मेमोरी कम है? Google का ये ऐप करेगा आपकी मदद

मोबाइल इंटरनेट की कब स्लो हो जाए इस बात का अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते हैं. कोई भी नेटवर्क लें, चाहे 3G डेटा हो या 4G. अचानक नेट स्लो होने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान होते हैं. गूगल सर्च करना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपके पास एक बैकअप प्लान होगा. प्लान ये है कि आप अब अपने स्मार्टफोन में Google Go ऐप यूज कर सकेंगे.

Advertisement

29 अगस्त को Redmi Note 8 सीरीज के साथ लॉन्च होगा Redmi TV

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को चीन में 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी शाओमी के सब ब्रांड Redmi द्वारा वीबो पोस्ट के जरिए दी गई है. लॉन्च के लिए चीन में एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इस इवेंट में रेडमी के पहले स्मार्ट TV सीरीज की भी लॉन्चिंग की जाएगी. Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को कंपनी के Redmi नोट सीरीज फैमिली में उतारा जाएगा.

भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi A3: कीमत, फीचर्स और खासियत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi A3 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Android One दिया गया है. खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी है. ये कीमत 4GB+ 64GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 23 अगस्त से होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को HDFC  बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement