Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

1.2 अरब यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक, FB और Twitter यूजर्स भी प्रभावित

एक बार फिर से एक बड़ा डेटा लीक की खबर आ रही है. इस डेटा लीक में Facebook, LinkedIn और Twitter के  प्रोफाइल शामिल हैं. साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर Vinny Troia ने इसका खुसाला किया है.  इन्होंने कहा है कि ये डेटा जिस सर्वर पर रखा था वो सिक्योर नहीं था.

Advertisement

एलोन मस्क ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक Cybertruck, जानें खासियत और कीमत

अमेरिकी कंपनी Tesla ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक पिक अप ट्रक लॉन्च कर दी है. इसे कंपनी ने Cybertruck का नाम दिया है. Tesla CEO Elon Musk ने कैलिफोर्निया के इवेंट के दौरान इसे पेश किया है. इसकी कीमत 39,900 डॉलर (लगभग 28.63 लाख रुपये) रखी गई है.

BSNL के इस प्लान में अब मिलेगी एक साल की वैलिडिटी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों तक बढ़ाई है. कुछ हफ्तों पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की अवेलेबिलिटी को 21 जनवरी 2020 तक एक्सटेंड करने की घोषणा की थी. मरूथम नाम वाले इस 1,188 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को जुलाई के महीने में 23 अक्टूबर तक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर लॉन्च किया गया था. ये प्लान चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल तक ही लिमिटेड है. ये प्लान आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना जैसे सर्किल में मौजूद 1,149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की ही तरह है.

Advertisement

गूगल के इस चिप में खामी ढूंढने वाले को कंपनी देगी 10 करोड़ रुपये

अमेरिकी टेक कंपनी Google ने बग बाउंटी का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि जो शख्स कंपनी के नए Titan M Chip में बग यानी कोई खामी ढूंढेगा उसे 1.5 मिलियन डॉलर तक का ईनाम दिया जाएगा.

Honor 20 की कीमत घटी, 26 नवंबर से Amazon पर होगी बिक्री

Amazon इंडिया की साइट पर Honor 20 की बिक्री 26 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इस स्मार्टफोन को जून के महीने में लॉन्च किया गया था. अब तक इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर हो रही थी. हालांकि अब हुआवे के सब ब्रांड Honor ने ऐमेजॉन इंडिया के साथ साझेदारी की है. ऐसे में इसे अब ऐमेजॉन से भी खरीदा जा सकेगा. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई है. साथ ही इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर 29 नवंबर तक Honor 20 पर एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. Honor 20 के अलावा  Honor 20i को भी 30 नवंबर तक स्पेशल प्राइस में सेल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement