
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन
इस महीने की शुरुआत में Xiaomi ने Mi Note 10 को लॉन्च किया था, जोकि Mi CC9 Pro का ग्लोबल वर्जन है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके रियर में 108MP का कैमरा दिया गया है. शाओमी ने सबसे पहले इस डिवाइस को चीन में Mi CC9 Pro के तौर पर उतारा था. अब ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी भारत एक स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसमें 108MP का कैमरा होगा.
5 दिसंबर को लॉन्च होगा Nokia का नया स्मार्टफोन, आया टीजर
इस साल दिसंबर में HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाला Nokia एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने इसे लेकर जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. पोस्ट किए गए ट्वीट के मुताबिक नए फोन के लिए इवेंट 5 दिसंबर को रखा जाएगा. ट्वीट में नोकिया ने कहा है कि फैमिली में 5 दिसंबर को एक नया एडिशन किया जाएगा.
दिसंबर से इतने महंगे हो सकते हैं Jio-Airtel-Voda-Idea के प्लान्स
सुप्रीम कोर्ट द्वारा AGR भुगतान का फैसला सरकार के पक्ष में दिए जाने के बाद सबसे पहले वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल प्लान्स में दिसंबर से बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया, उसके कुछ समय बाद एयरटेल ने भी यही घोषणा की. इन दोनों कंपनियों के बाद जियो ने भी ऐसी घोषणा कर ग्राहकों को झटका दे दिया. रही सही कसर एक रिपोर्ट ने पूरी कर दी जिसमें बताया गया कि BSNL भी दिसंबर से अपने प्लान्स महंगे करने जा रहा है. यानी सारी बड़ी कंपनियां दिसंबर की शुरुआत से अपने मोबाइल प्लान्स महंगे करने जा रही हैं. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स कितने महंगे हो सकते हैं.
WhatsApp ने सरकार को बताया कितने अकाउंट्स पर हुआ था अटैक
फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp ने सरकार को ये जानकारी दी है कि इजरायली फर्म NSO द्वारा डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर पेगासस ने भारत में 121 यूजर्स को टारगेट किया था. इसमें से 20 मोबाइल फोन्स के डेटा साफतौर लीक हुए हैं. ये जानकारी वॉट्सऐप द्वारा 18 नवंबर को सरकार को दी गई. इससे पहले सरकार ने वॉट्सऐप से इस मामले पर तकनीकी जानकारी की मांग की थी.
Fossil की नई स्मार्टवॉच सीरीज भारत में लॉन्च, iPhone यूजर्स के लिए खास
Fossil ने अपने Gen 5 स्मार्टवॉच लाइनअप को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. याद के तौर पर बता दें गूगल स्मार्टवॉच के Wear OS सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल अगस्त में की गई थी. नए स्मार्टवॉच लाइनअप में हार्ट रेट मॉनिटर, एक्सीलीरोमीटर, जायरोस्कोप, एल्टीमीटर और एक एंबियंट लाइट सेंसर दिया गया है. इस सीरीज को खासतौर पर iPhone यूजर्स को बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है. साथ ही इसमें ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर काफी बदलाव भी किया गया है.