Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ऐपल को पीछे छोड़ कुछ समय के लिए दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनी माइक्रोसॉफ्ट

कई साल लगातार दुनिया की नंबर-1 कंपनी ऐपल को माइक्रोसॉफ्ट ने पीछे छोड़ दिया. 8 साल में पहली बार माइक्रोसॉफ्ट ने मार्केट कैप वैल्यू के मामले में ऐपल को पीछे छोड़ा. कुछ समय के लिए माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 812.9 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि ऐपल का मार्केट कैप 812.60 बिलियन डॉलर था. हालांकि ये कुछ समय के लिए ही रहा और फिर से ऐपल नंबर-1 बन गई है. पिछले कुछ हफ्तों से ऐपल के शेयर गिर रहे हैं.

Advertisement

Facebook और Gmail को ऐसे बनाएं हैकप्रूफ, जानिए क्या है U2F Key

डिजिटल लाइफ हमेशा से सुरक्षित कम और खतरनाक ज्यादा रही है. हैकिंग का खतरा सबसे आम है. अगर आप सोशल मीडिया और जीमेल यूज करते हैं तो जाहिर है इनमें आपकी पर्सनल जानकारियां होती हैं. पर्सनल जानकारियां आप किसी शर्त पर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहेंगे.

मारुति सुजुकी की Swift का जलवा, बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी स्विफ्ट की बिक्री के एक नए रिकॉर्ड की जानकारी दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कार ने मई 2005 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से कुल 20 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है. भारत में ये कार युवाओं के बीच काफी मशहूर है. ये कार काफी स्पोर्टी लुक वाली है.

Advertisement

WhatsApp पर आया नया फीचर, आपके काफी काम का है

इंस्टैंट मैसेजिंग वॉट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ा है. दरअसल यह वॉयस मैसेज यूज करने का अनुभव बदलने के लिए है. वॉट्सऐप में वॉयस मैसेज का फीचर है जिसके तहत आप अपनी वॉयस रिकॉर्ड करके सेंड कर सकते हैं.

Realme U1 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और तमाम खूबियां

Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन U1 को लॉन्च कर दिया है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek का नया Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इसे 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वेरिएंट में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement