Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Facebook के होम पेज में हुआ ये बड़ा बदलाव, क्या FB नहीं रहेगा फ्री?

सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook ने होम पेज पर एक बदलाव किया है. शुरुआत से फेसबुक के होम पर Create Account के नीचे एक टैगलाइन लिखी होती है. अब से पहले ये थी टैगलाइन – It’s free and always will be. मतलब ये कि फेसबुक फ्री है और हमेशा रहेगा, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. तो क्या अब फेसबुक फ्री नहीं रहेगा?

Advertisement

रिलायंस Jio स्मार्ट हाइब्रिड सेट-टॉप-बॉक्स की पहली तस्वीर आई सामने

रिलायंस AGM के दौरान जियो ने केवल अपकमिंग हाइब्रिड सेट-टॉप-बॉक्स (STB) को लेकर केवल जानकारी दी थी और बताया था कि इससे लाइव टीवी सर्विस, OTT कंटेंट और जियोफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए कई सेवाएं मिलेंगी. लेकिन इसका कोई डेमो या प्रीव्यू नहीं दिया गया था. अब पहली बार रिलायंस जियो के हाइब्रिड STB की इमेज एक यूजर द्वारा शेयर की गई है.

40000 रु. कीमत के साथ भारत आ सकता है Xiaomi Redmi TV

Redmi TV लॉन्च कर दिया गया है. फिलहाल इसे चीन में ही लॉन्च किया गया है. लेकिन Xiaomi का सब ब्रांड इस TV को भारत में लॉन्च करेगा. सबसे बड़ी बात ये है कि ये टीवी 70 इंच का है और ये 4K HDR है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन चीनी कीमत को भारतीय रुपये में तब्दील करें तो यह 38,000 रुपये का होता है.

Advertisement

अक्टूबर में भारत आएगा Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro

 Xiaomi ने चीन में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया है. अब भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा लोगों को इसका इंतजार है. Xiaomi इंडिया हेड मनु जैन ने कहा है कि वो कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी इन स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जाए.

5,499 रुपये में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, 799 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन फ्री

Tecno ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन्स Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air हैं. इन एंट्री लेवल डिवाइसेज में डॉट नॉच डिस्प्ले और AI फ्रंट फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Spark Go की कीमत 5,499 रुपये और Spark 4 Air की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. साथ ही कंपनी Spark Go के साथ 799 रुपये का ब्लूटूथ ईयरफोन भी फ्री दे रही है. हालांकि ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement