Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi के फ्लैगशिप Mi 10 मॉडल्स मार्च में हो सकते हैं लॉन्च

Xiaomi ने हाल ही में चीन में Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. लॉन्च के तुरंत बाद शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन टीजर जारी कर ये जानकारी दी थी कि स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में Mi 10 सीरीज स्मार्टफोन्स को कुछ समय पहले BIS सर्टिफिकेशन भी मिला था. अब एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि शाओमी Mi 10 सीरीज स्मार्टफोन्स को मिड-मार्च में भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

Oppo के इस नए स्मार्टफोन की सेल शुरू, जानें ऑफर्स

Oppo A31 (2020) को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया था और भारत में इसे कई ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल केवल 4GB रैम मॉडल को ही बिक्री की जा रही है, वहीं इसके 6GB रैम वेरिएंट की बिक्री मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी. Oppo A31 (2020) को फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और टाटा क्लिक के जरिए खरीदा जा सकता है. ये फोन यहां मिस्ट्री ब्लैक और फैंटेसी वाइट कलर में लिस्टेड है.

लॉन्च से पहले लीक हुई Realme के इन दो स्मार्टफोन की कीमत

Realme 6 और Realme 6 Pro की लॉन्चिंग को अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस इस बीच लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक नए रियलमी स्मार्टफोन्स देश में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने घोषणा की थी कि Realme 6 Pro और Realme 6 को भारत में गुरुवार 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च होंगे. साथ ही इनमें 20X जूम और 90Hz डिस्प्ले भी मिलेगा.

Advertisement

Realme के 48MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट

पिछले कुछ दिनों से चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी द्वारा एक्सट्रा डेज सेल का आयोजन किया गया था. आज यानी 29 फरवरी को सेल का आखिरी दिन है. ये से रात 12:00pm तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है. अगर आप 12 हजार रुपये तक कोई अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो सेल के दौरान कंपनी का Realme 5 Pro स्मार्टफोन 1,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है.

Jio,Airtel,Voda-Idea: ये हैं 150 रुपये के अंदर वाले बेस्ट प्लान

आजकल प्रीपेड कॉम्बो प्लान्स का दौर है. आमतौर पर लोग इन्हीं प्लान्स को अपनाते हैं. इन प्लान्स में डेटा, फ्री कॉलिंग और SMS का फायदा एक साथ मिलता है. ये प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं. हम यहां जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के उन बेस्ट कॉम्बो प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिनकी कीमत 150 रुपये के अंदर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement