Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Apple में अहम पद पर पहुंचे UP के सबीह खान, आज भी Parle-G है पसंद

कूपर्टीनो बेस्ड दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने भारत के सबीह खान को प्रमोट कर ऑपरेशन्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का अहम पद दिया है. सबीह खान ऐपल में पिछले 24 सालों अपनी सेवाएं दे रहे हैं. iPhone मेकर कंपनी ने बताया कि खान अब अपनी नई भूमिका में ऐपल के ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी चेक, प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट फुलफिलमेंट फंक्शन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालेंगे.

Advertisement

अब सिर्फ 12,990 रुपये में खरीदें चार कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

Huawei Y9 (2019) की कीमत में भारी कटौती हुई है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर 12,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 15,990 रुपये थी. फिलहाल कम कीमत में Huawei Y9 के 2019 एडिशन को केवल ऐमेजॉन इंडिया पर ही सेल किया जा रहा है. इस बजट स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट और रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

Amazon ने पेश किया बड़ी बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, सेल 15 जुलाई से

ऐमेजॉन की स्वामित्व वाली कंपनी 10.or (टेनॉर) ने भारत में एक लंबे अंतराल के बाद अपने नए स्मार्टफोन 10.or G2 को पेश कर दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. प्राइम डे 2019 के लिए ऐमेजॉन ने खास तौर पर 10.or G2 लिमिटेड एडिशन को पेश किया है. इसकी सेल 15 जुलाई मध्यरात्रि से होगी. इस स्मार्टफोन को क्राफ्टेड फॉर ऐमेजॉन प्रोग्राम के तहत चीनी OEM Wingtech ने मैन्युफैक्चर किया है.

Advertisement

Xiaomi 15 जुलाई को लॉन्च करेगा ये नया प्रोडक्ट, म्यूजिक के लिए खास

चीनी टेक दिग्गज शाओमी (Xiaomi) भारत में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ऐमेजॉन के टीजर पेज के मुताबिक ये प्रोडक्ट वायरलेस हेडफोन होगा. ऐमेजॉन इंडिया द्वारा 15 जुलाई से प्राइम डे सेल का भी आयोजन किया जाना है. ऐमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होगी और ये 48 घंटों के लिए जारी रहेगी.

Realme X स्पाइडरमैन एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

Realme X Spiderman Edition को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को सबसे पहले रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ द्वारा शुक्रवार को टीज किया गया था. अब कंपनी ने इसे बिना किसी शोर शराबे के चीन में लॉन्च कर दिया है. स्पाइडर मैन एडिशन स्मार्टफोन के रेगुलर एडिशन से कुछ अलग नहीं है. ये स्मार्टफोन पर्ल वाइट कलर में पेश किया गया है, हालांकि इसके साथ रेड केस दिया गया है. Realme X स्पाइडरमैन एडिशन में स्पाइडरमैन से रिटेलेड कई थीम भी दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement