
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi ने स्मार्टफोन बेचकर 5 मिनट में कमाए 200 करोड़ रुपये
Xiaomi के सब ब्रांड Poco ने हाल ही में Poco F1 स्मार्टफोन के साथ अपना डेब्यू किया था. खास बात ये थी कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. अब Poco ने जानकारी दी है कि अपने फर्स्ट फ्लैश सेल में महज 5 मिनट में F1 स्मार्टफोन बेचकर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
Yu Ace स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
माइक्रोमैक्स के सब ब्रांड Yu टेलीवेंचर्स ने भारत में अपने Yu Ace स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए कंपनी ने लगभग एक साल बाद अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इससे पहले सितंबर 2017 में कंपनी ने Yu Yureka 2 को लॉन्च किया था.
WhatsApp: फेक न्यूज रोकने के लिए अब होगी 'आकाशवाणी'
वॉट्सऐप ने जानकारी दी है कि कंपनी फर्जी खबरों के प्रसार पर रोक लगाने की कोशिशों के तहत देश के विभिन्न राज्यों में रेडियो के माध्यम से नई मुहिम की शुरुआत कर रही है. कंपनी ने कहा कि इस अभियान में लोगों को ‘फॉरवर्ड’ के रूप में मिले मैसेजेस को आगे शेयर करने से पहले उनकी सत्यता परखने के लिए कहा जाएगा.
सैमसंग के दमदार स्मार्टफोन पर 12 हजार रुपये की बड़ी कटौती
भारत में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी लाइनअप को Note 9 के साथ अपडेट किया है. कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही पुराने स्मार्टफोन्स भी उपलब्ध हैं. अब कंपनी इनकी कीमतों में कटौती कर रही है. फिलहाल खबर मिली है कि Samsung Galaxy S8+ डिवाइस की कीमत में शानदार 12,000 रुपये की कटौती की गई है.
Realme 1 स्मार्टफोन का ये वेरिएंट भारत में हुआ बंद
Realme 1 को इस साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था. जबकि कंपनी के लाइन-अप के अगले मॉडल यानी Realme 2 को भारत में कल लॉन्च किया गया. अब जानकारी मिली है कि Realme 1 के बेस वेरिएंट- 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज अमेजन इंडिया की वेबसाइट और Realme वेबसाइट से हटा लिया गया है.