
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेसबुक LIVE पर लग सकता है बैन, कंपनी प्रतिबंध लगाने की तैयारी में!
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी उनके प्लेटफॉर्म पर कौन लाइव जाएगा, इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. हालांकि इसके लिए कुछ क्राइटेरिया रखा जाएगा. कंपनी ये कदम न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले के बाद उठा रही
WhatsApp इस खास 'ऑटोमैटिक' फीचर पर कर रहा है काम
वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो ऑटोमैटिकली एक के बाद एक लगातार वॉयस नोट्स को प्ले करेगा. गुरुवार को एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई कि अगर आपको आपके फ्रेंड से ढेरों वॉयस नोट्स मिल रहे हैं तो अब फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म इन नोट्स को खुद ही एक के बाद एक प्ले करने लगेगा. इससे आपको हर ऑडियो फाइल के लिए प्ले बटन प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
1 अप्रैल से इतनी बढ़ जाएंगी Datsun GO और GO+ की कीमतें
अप्रैल से 2018 Datsun GO और GO+ की कीमत में बढ़ोतरी होने जा रही है. निसान इंडिया ने इन दोनों मॉडल्स की कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये कीमतें अगले महीने यानी 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगी. निसान इंडिया ने महिंद्रा, टाटा मोटर्स और रेनो जैसे अन्य कार निर्माता कंपनियों द्वारा की गई कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. अन्य कार निर्माताओं के समान ही निसान ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का कारण इनपुट कॉस्ट को बताया है.
जल्द आ सकता है Harrier का ऑटोमैटिक और पेट्रोल वेरिएंट
इस साल जनवरी के महीने में टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Harrier SUV को लॉन्च किया था. इस कार की शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. फिलहाल टाटा मोटर्स की ये 7-सीटर SUV सिंगल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.
1 अप्रैल को 55 मिनट में कुल 20 प्रोडक्ट लॉन्च करेगा Xiaomi
शाओमी पिछले दो हफ्तों से लगातार लॉन्च मोड पर चल रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपने Redmi Note 7, Redmi 7, Mi नोटबुक और Mi एयरडॉट्स वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. अब कंपनी इससे भी बड़ी लॉन्चिंग की तैयारी में जुट गई है. मुमकिन है कि 1 अप्रैल को सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट हो सकता है. कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक टीजर जारी किया है, जिससे बड़े इवेंट होने का अंदाजा लग रहा है.