Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

खुद Twitter के CEO का अकाउंट हुआ हैक, ऐसे हुई हैकिंग

Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया था. हालांकि कुछ देर बाद ही इसे रिकवर कर लिया गया. अकाउंट हैक किए जाने के बाद हैकर्स ने कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए. साथ ही ऑफिस में बम होने की अफवाह भी उड़ाई गई. घटना के बाद ट्विटर की ओर से स्टेटमेंट दिया गया कि हम जानते हैं कि जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक किया गया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं. जारी स्टेटमेंट में ये भी कहा गया कि जांच के बाद ही हैकर्स के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. पता लगाया जा रहा है कि हैकर्स कौन से देश के हैं.

Advertisement

लॉन्च से पहले सैमसंग Galaxy M30s की तस्वीरें लीक, ये होगा खास

सैमसंग Galaxy A30s और Galaxy A50s के रिफ्रेश के बाद सैमसंग का अगला मिड ईयर रिफ्रेश Galaxy M30s होगा. मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग द्वारा Galaxy M30s को अगले महीने अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग सितंबर के बीच में की जा सकती है.

Flipkart की सेल का आखिरी दिन, सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन्स

Flipkart पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन डेज सेल का आयोजन किया गया है. आज (शनिवार) इस सेल का आखिरी दिन है. इसकी शुरुआत 26 अगस्त को हुई थी. इस सेल की खास बात ये है कि इस दौरान केवल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन्स पर ही डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में Redmi Note 7 Pro, Vivo Z1 Pro और Poco F1 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

Advertisement

ग्राहकों को दो महीने के लिए फ्री मिल सकती है रिलायंस JioFiber सर्विस

Reliance जियो के फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber की कमर्शियल लॉन्चिंग 5 सितंबर से होगी. AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने ये पुष्टि की थी कि इस सर्विस को ग्राहकों को 700 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इसकी स्पीड 100Mbps से लेकर 1Gbps तक होगी. फिलहाल जियो की ओर से इसकी उपलब्धता को लेकर ही जानकारी दी गई है, वहीं इसके बाकी ऑफर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

Oppo K3 रिव्यू: जानें क्या ये Realme X से बेहतर है?

भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स की भरमार हो गई है. इनमें ज्यादातर स्मार्टफोन्स वीवो, रियलमी, शाओमी और सैमसंग के हैं. ऐसा ही एक स्मार्टफोन है Oppo K3, जिसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. इसका रिव्यू इसलिए भी खास है क्योंकि Realme X और Oppo K3 में काफी सारी समनाताएं हैं. या यूं कहें केवल कुछ ही अंतर हैं. दोनों ही कीमत का जिक्र करें तो ये क्रमश: 16,999 रुपये और 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आती हैं. तो आप अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स में से कोई एक चुनना चाहते हैं तो हम आपकी मदद यहां कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement