Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें क्या होगा खास

Xiaomi का Mi 10 उन चंद स्मार्टफोन्स में से एक होगा जिसमें Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 865 दिया जाएगा. Mi 10 सीरीज स्मार्टफोन्स अगले साल लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन अब तक लॉन्च की तारीख के बारे में जानकारी नहीं है.

Advertisement

इस खास तरीके से WhatsApp पर भेजें न्यू ईयर विश, दोस्त भी करेंगे याद

बस कुछ ही देर में नए साल यानी साल 2020 का आगाज हो जाएगा और आपके पास वॉट्सऐप और दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर ढेरों विश आने शुरू हो जाएंगे. इस खास मौके पर मुमकिन है कि आप भी अपनों को नए साल की बधाई देना पसंद करेंगे. ऐसे में अगर आप वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं और बधाई संदेश देने का कोई आकर्षक तरीका चाहते हैं तो स्टिकर्स की मदद ले सकते हैं. वॉट्सऐप में स्टिकर्स का सपोर्ट पिछले साल दिया गया था. यूजर्स वॉट्सऐप के लिए थर्ड पार्टी ऐप के जरिए रेडीमेड स्टिकर्स इम्पोर्ट कर सकते हैं.

क्या अगले iPhone में फेस आईडी नहीं मिलेगी? पेटेंट से बना संशय

अगले साल ऐपल चार नए iPhone लॉन्च कर सकता है. पिछले कुछ समय से आप इस तरह की रिपोर्ट्स पढ़ रहे होंगे. अब ऐपल का एक पेटेंट सामने आया है जिससे ऐसा लग रहा है 2020 में ऐपल बिना नॉच वाले iPhone लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

खोए/चोरी हुए मोबाइल ब्लॉक और ट्रैक करने के लिए सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है. ये ऑनलाइन पोर्टल खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए है. टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. फिलहाल ये दिल्ली और मुंबई के लोगों के लिए ही है.  

रिलायंस की Amazon, Flipkart को चुनौती, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लॉन्च किया JioMart

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने तेजी से बढ़ते भारतीय ई-कॉमर्स कारोबार में Amazon और Flipkart (Walmart) जैसे वैश्विक दिग्गजों को चुनौती दी है. RIL की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने सोमवार को ही जियो टेलीकॉम यूजर्स को यह आमंत्रण भेजना शुरू किया है कि वे उसके ऑनलाइन शॉपिंग के नए वेंचर जियोमार्ट (JioMart) में रजिस्टर करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement