Advertisement

गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप क्लोन करने वाले ऐप मौजूद हैं

एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप हैं जिसमें उनके डेवलपर्स ने व्हाट्सऐप वेब के कोड के जरिए इसे वैसा ही बनाने की कोशिश की है. साधारण शब्दों में कहें तो ऐसे ऐप हैं जिसके जरिए व्हाट्सऐप को स्कैन करके उसे दूसरे स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है.

WhatsApp WhatsApp
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

क्या हो अगर आपका व्हाट्सऐप कोई दूसरा यूज करे और आपको इस बात की भनक भी न हो. जी, ऐसा संभव है और ऐसे हो धड़ल्ले से हो भी रहा है. इसके लिए हैकिंग का कोर्स या फिर प्राग्रामिंग सीखने की जरूरत नहीं है. एक मिनट से भी कम में आपके स्मार्टफोन का व्हाट्सऐप किसी दूसरे के स्मार्टफोन में पहुंच सकता है.

Advertisement

इसके जरिए वो आपके तमाम कनवर्सेशन पढ़ने से लेकर फोटोज और वीडियोज भी देख सकता है. अगर चाहे तो वो आपके दोस्तों को मैसेज भी कर सकता है और आपको इस बात की खबर भी नहीं होगी. इसलिए सावधान हो जाएं और पहले ये समझ लें कि ये होता कैसे है.

व्हाट्सऐप वेब का नाम तो आपने सुना होगा. व्हाट्सऐप के वेब वर्जन यानी वेबसाइट पर अपने स्मार्टफोन के व्हाट्सऐप में दिए गए बारकोड को स्कैन कर के सारे चैट्स को कंप्यूटर पर ले जा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां व्हाट्सऐप के इंटरफेस से लोगों से बातचीत करने से लेकर फोटोज और वीडियोज भेज सकते हैं.

एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप हैं जिसमें उनके डेवलपर्स ने व्हाट्सऐप वेब के कोड के जरिए इसे वैसा ही बनाने की कोशिश की है. साधारण शब्दों में कहें तो ऐसे ऐप हैं जिसके जरिए व्हाट्सऐप को स्कैन करके उसे दूसरे स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है.

Advertisement

उदाहरण के तौर पर आपके दोस्त ने आपसे स्मार्टफोन मांगा और व्हाट्सऐप वेब के फर्जी ऐप के जरिए आपके व्हाट्सऐप को स्कैन कर लिया. इसमें सिर्फ कुछ सेकंड्स ही लगेंगे. इसके बाद आपके व्हाट्सऐप के तमाम चैट्स से लेकर पूरी हिस्ट्री उसके स्मार्टफोन में चली जाएगी और दिलचस्प यह है कि आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा. ऐसा करके वो आपके व्हाट्सऐप पर सेंड और रिसीव होने वाले मैसेज की रियल टाइम जानकारी रखेगा, और चाहे तो आपकी जगह पर किसी को मैसेज या फोटो भेज भी सकेगा.

यह ऐप आधिकारिक नहीं है, लेकिन हमने टेस्ट किया तो इसके जरिए वो सबकुछ हुआ जो व्हाट्सऐप वेब से होता है. इसे व्हाट्सऐप की लापरवाही कहें या गूगल प्ले स्टोर की खामी. क्योंकि अगर गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप डाले जा रहे हैं तो लोग इसे डाउनलोड भी कर लेंगे. ऐसा होता रहा तो लोग आसानी से किसी के चंगुल में फंस सकते हैं.

ऐसी स्थिति में गूगल और व्हाट्सऐप को ऐसे ऐप पर लगाम लगानी चाहिए. चूंकि हम इस ऐप को बढ़ावा नहीं दे सकते और नहीं चाहते कि इसके जरिए किसी का नुकसान हो इसलिए हम इस ऐप का नाम नहीं बता सकते.

अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement