Advertisement

YouTube: बस डबल टैप से करें वीडियो को फॉरवर्ड या रिवाइंड

YouTube में वीडियो को फॉरवर्ड या रिवाइंड करना बहुत झंझट लगता है तो यू-ट्यूब आपकी परेशानी का हल लेकर आया है, एक नए फीचर के रुप में. अब अपने स्मार्टफोन को केवल एक हाथ में ही रखे हुए वीडियो को रिवाइंड या फॉरवर्ड कर सकते हैं...

YouTube में आाया एक खास फीचर YouTube में आाया एक खास फीचर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

YouTube ने अपने ऐप में एक नया फीचर ऐड किया है जिससे आप किसी भी वीडियो को देखते वक्त डबल टैप कर फॉरवर्ड या रिवाइंड कर पाएंगे. ये फीचर App Store के नए अपडेट के बाद ios और एंड्राइड दोनों पर उपलब्ध है.

Whatsapp स्टेटस पर जल्द कर पाएंगे रिप्लाई!

एक ऑनलाइन वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक इसे बहुत सारे लोगों ने एंड्राइड और ios दोनों पर उपयोग किया है लेकिन ये फीचर सभी लोग उपयोग कर पा रहे हैं या नहीं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

Advertisement

ऐसा हो सकता है Jio का DTH सेटअप बॉक्स

वीडियो को फॉरवर्ड या रिवाइंड करने के लिए आपको बस लेफ्ट या राइट में डबल टैप करना होगा. हालांकि इसकी स्पीड केवल 10 सेकंड तक ही सीमित रहेगी. इस फीचर को आप लैंडस्केप या पोट्रेट दोनों ही मोड पर उपयोग कर सकते हैं.

Hyundai की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च

इसके अलावा, YouTube में ios के 12.04 वर्जन के अपडेट के बाद से ios यूजर्स यू-ट्यूब वीडियो को स्मार्ट TV या गेमिंग कंसोल पर कास्ट करते वक्त लॉक स्क्रीन में भी उपयोग कर सकते हैं. इसके जरिए आप लॉक स्क्रीन में ही वीडियो को प्ले/पॉस, प्रीवियस/नेक्सट और वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement