Advertisement

जकरबर्ग से सांसद ने पूछा- क्या आपका डेटा भी लीक हुआ, जवाब मिला...

फेसबुक के मुखिया आज दूसरे दिन भी अमेरिकी कांग्रेस के सामने तीखे सवालों का जवाब दे रहे हैं. पहले दिन की ही तरह आज भी उन पर तीखे सवालों के बाण चलाए जा रहे हैं. सवालों के दूसरे दिन के फेहरिस्त में एक सवाल खुद जकरबर्ग के गिरेबान तक आ धमका है. सवाल कुछ ऐसा है कि आप भी आप भी चौंक सकते हैं.

मार्क जकरबर्ग मार्क जकरबर्ग
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

फेसबुक के मुखिया आज दूसरे दिन भी अमेरिकी कांग्रेस के सामने तीखे सवालों का जवाब दे रहे हैं. पहले दिन की ही तरह आज भी उन पर तीखे सवालों के बाण चलाए जा रहे हैं. सवालों के दूसरे दिन के फेहरिस्त में एक सवाल खुद जकरबर्ग के गिरेबान तक आ धमका है. सवाल कुछ ऐसा है कि आप भी आप भी चौंक सकते हैं. दरअसल इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है कि वो कौन लोग है जिनका डेटा कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास पहुंचा है.

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारतीय लोगों के नाम भी लीक डेटा यूजर्स की लिस्ट में शामिल है. ऐसे में इस इस लिस्ट में नाम आपका और हमारा भी हो सकता है. लेकिन क्या आप ये मानने को तैयार होंगे कि खुद फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग का निजी डेटा भी लीक हुआ है. आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं इसमें भले संशय हो लेकिन जकरबर्ग जानते हैं कि उनका डेटा कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास पहुंचा है.

इस बात की स्वीकृति खुद फेसबुक के सीईओ मार्क ने दी है. अमेरिकी सेनेटर्स जब दूसरे दिन सवालों के बौछार कर रहे थे, उसी दौरान एक सांसद ने उनसे पूछा कि क्या क्या कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में आपका पर्सनल डेटा भी लीक हुआ है? जवाब में जकरबर्ग ने कहा- 'हां' . इस हां के साथ ही इस तथ्य की पुष्टि उन्होंने खुद की कि उनका डेटा भी कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास पहुंचा है.

Advertisement

हालांकि अभी जवाब से ये साफ नहीं है कि क्या जकरबर्ग ने खुद 'दिसइजयोरडिजिटललाइफ' ऐप डाउनलोड किया था, या किसी दूसरे फ्रेंड की मदद से उनके डेटा पर सेंध लगी है.  

इसके अलावा भी जकरबर्ग जब पूछा गया कि क्या फेसबुक के पास ऐसी तकनीक है जिससे वो पता लगा सकते हैं कि कोई बाहरी ताकत इलेक्शन को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. जवाब में जकरबर्ग ने कहा कि, 2016 चुनाव के बाद से कंपनी इस पर लगातार काम कर रही है, ताकि आने वाले समय में ऐसा न हो और रूस जैसी कोई बाहरी ताकत चुनाव को प्रभावित ना कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement