Advertisement

24 अगस्त से शुरू होगी Realme की यूथ डेज सेल, जानें टॉप डील्स

Realme ने अपने यूथ डेज सेल की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 24 अगस्त यानी अगले हफ्ते से होने जा रही है. सेल का आयोजन 5 दिन के लिए किया जाएगा. यानी सेल 28 अगस्त तक जारी रहेगी.

Realme Youth Days Sale Banner Realme Youth Days Sale Banner
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST
  • सेल का आयोजन 5 दिन के लिए किया जाएगा
  • सेल के दौरान हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल डील्स भी दी जाएंगी
  • स्मार्टफोन्स, ईयरफोन्स और वियरेबल्स पर 60 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी
  • Realme 6 और Realme X2 Pro समेत कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा

Realme ने अपने यूथ डेज सेल की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 24 अगस्त यानी अगले हफ्ते से होने जा रही है. सेल का आयोजन 5 दिन के लिए किया जाएगा. यानी सेल 28 अगस्त तक जारी रहेगी.

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस दौरान स्मार्टफोन्स, ईयरफोन्स और वियरेबल्स पर 60 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी. ग्राहक प्रोडक्ट्स को रियलमी की वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे.

Advertisement

सेल के दौरान हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल डील्स भी दी जाएंगी. रियलमी की सेल में Realme 6 और Realme X2 Pro समेत कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. यहां Realme Band डिस्काउंट के बाद 1,169 रुपये में उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें: मेड इन चाइना की जगह, Made in PRC? क्या लोगों को चकमा दे रही है ऑडियो कंपनी Boat?

कंपनी ने रियलमी यूथ डेज सेल के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव किया है. इसमें मिलने वाली डील्स का प्रीव्यू जारी किया गया है. साथ ही कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर मिलने वाली डील्स के बारे में भी बताया है.

सेल के दौरान Realme 6 को ग्राहक 1,000 रुपये की छूट के बाद 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, 2,000 रुपये की छूट के बाद Realme X को 15,999 रुपये में, Realme X2 Pro को 3,000 रुपये की छूट के बाद 26,999 रुपये में और 3,000 रुपये की ही छूट के बाद Realme X50 Pro को 36,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement

ऑडियो डिवाइसेज, स्मार्टवॉच और बाकी ऐक्सेसरीज की बात की जाए तो ग्राहक Realme Buds Wireless को 200 रुपये की छूट के बाद 1,599 रुपये में, 100 रुपये की छूट के बाद Realme Buds Air को 3,899 रुपये में और 500 रुपये की छूट के बाद Realme Buds Air Neo को 2,499 रुपये में खरीद पाएंगे. 

इसी तरह Realme 30W Dart Charge 10000mAh पावर बैंक को 100 रुपये की छूट के बाद 1,899 रुपये में और 500 रुपये की छूट के बाद Realme Watch को 3,499 रुपये में खरीद पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement