Battlegrounds Mobile India की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. इस वजह से गेम लॉन्च होने के कुछ टाइम बाद ही 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. इसकी घोषणा Krafton ने सोमवार को की. इस आंकड़ा को पार करने पर Krafton सभी प्लेयर्स को रिवॉर्ड दे रहा है.
Battlegrounds Mobile India को भारत में 2 जुलाई को लॉन्च किया गया था. इसने 50 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Galaxy Messenger Set परमानेंट आउटफिट दिया जा रहा है. इसके अलावा भी प्लेयर्स को दूसरे रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं.
गेम अभी फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. अभी iOS प्लेयर्स फिलहाल इस गेम का इंतजार कर रहे हैं. Battlegrounds Mobile India को जल्द ऐपल यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर Krafton ने कन्फर्म कर दिया है.
Krafton ने हाल ही में Independence Day Mahotsav की घोषणा Battlegrounds Mobile India प्लेयर्स के लिए की थी. पिछले साल जब पबजी मोबाइल के इंडियन वर्जन की घोषणा की जा रही था तब क्रॉफ्टन ने प्रॉमिस किया था ये इंडियन ऑडियंस के लिए एक्सक्लूसिव टूर्नामेंट और इवेंट आयोजित करेगा.
इंडियन इंडिपेंडेंस डे को मनाना इसी का एक हिस्सा है. इसे खास तौर पर इंडियन प्लेयर्स के लिए डिजाइन किया गया है. PUBG Mobile को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था. इसके बाद से कंपनी लगातार वापसी की राह तलाश रही थी.
कंपनी ने पबजी मोबाइल के भारतीय अवतार Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया. इसे सिर्फ इंडियन प्लेयर्स के लिए ही रखा गया है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे लॉन्च हुए लगभग डेढ़ महीने का समय हुआ है लेकिन इसे अब तक इसे 5 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं.