भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्लान पेश किया है. इसकी कीमत 499 रुपये रखी गई है. इससे यूजर्स को 3300GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 4Mbps हो जाएगी.
BSNL के इस 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 40Mbps तक की स्पीड दी जाती है. जैसा की ऊपर बताया गया है हाई स्पीड डेटा पर आप 3300GB डेटा यूज कर सकते हैं. ये डेटा खत्म होने के बाद आपको अनलिमिटेड डेटा 4Mbps की स्पीड पर मिलेगी. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
BSNL का 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL का 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान डेटा के अलावा कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ भी आता है. यानी यूजर्स को अनलिमिटेड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसको लेकर टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कस्टमर्स को पहले महीने के बिल पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस प्लान से 50 रुपये कम में कंपनी का एक और ब्रॉडबैंड प्लान उपलब्ध है.
BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान भी 499 रुपये वाले बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 3300GB डेटा 30Mbps तक की स्पीड के साथ दी जाती है. इसके बाद आप अनलिमिटेड डेटा 4Mbps की स्पीड के साथ यूज कर सकते हैं.
बायर्स को इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है. हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी अपने 775 रुपये और 275 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर सकती है. इन प्लान्स को 15 नवंबर तक बंद किया जा सकता है.