Advertisement

टेक न्यूज़

स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • 1/7

OpenAI की बड़ी तैयारी, रिपोर्ट्स में दावा: ChatGPT मेकर OpenAI, AI की इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक, कंपनी एक न्यू AI डिवाइस को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, जो एक मोबाइल जैसा हो सकता है. रिपोर्टस में संभावना जताई है कि यह स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकता है. (Photo: AI Image)

  • 2/7

मिल सकता है AI फोक्स्ड हार्डवेयर : यह डिवाइस AI फोक्स्ड हार्डवेयर प्रोडक्ट होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट इतना ज्यादा एडवांस्ड होगा कि स्मार्टफोन को खत्म कर देगा.  (Photo: AI Image)

  • 3/7

बीते साल संकेत दे चुके हैं Sam Altman : OpenAI CEO Sam Altman ने बीते साल बताया था कि कंपनी खुद का डिवाइस तैयार करने की प्लान तैयार कर रही है, जिसके लिए Apple के चीफ डिजाइन ऑफिसर Jony Ive के साथ काम हो रहा है. (Photo: AI Image)

Advertisement
  • 4/7

Apple के पूर्व डिजाइन ऑफिसर से पार्टनरशिप : बीते साल भी इस तरह की जानकारी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि  OpenAI और  Jony Ive के बीच में पार्टनरशिप हो चुकी है. हालांकि काम कहां तक पहुंचा है, उसकी कोई जानकारी नहीं है. (Photo: AI Image)

  • 5/7

फोन का सॉफ्टवेयर एडवांस्ड होगा: ये OpenAI का डिवाइस AI कॉम्प्लैक्स इंट्रैक्शन को भी हैंडल कर सकेगा. यह ट्रेडिनशनल सॉफ्टवेयर की तुलना में काफी एडवांस्ड और एफिसिएंट होगा. (Photo: AI Image)

  • 6/7

सस्ता नहीं होगा ये डिवाइस : Sam Altman पहले ही संकेत दे चुके हैं कि यह डिवाइस सस्ता नहीं होगा. सस्ते डिवाइस कोई सॉल्यूशन नहीं है और बहुत से लोग फोन के लिए खर्च करते हैं. (Photo: AI Image)

Advertisement
  • 7/7

क्या AI Pin जैसा होगा मॉडल? : OpenAI का AI स्मार्टफोन  काफी एडवांस्ड और अलग होगा. अब सवाल आता है कि डिजाइन कैसा होगा, तो उसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हाल ही में कुछ डिवाइस सामने आए थे, जिनके नाम AI Pin और R1 था, जिनमें कोई भी बटन नहीं था. ये ट्रेडिशनल फोन से अलग थे. (Photo: AI Image)

Advertisement
Advertisement