Advertisement

टेक न्यूज़

इन 75 शहरों में मिलने लगा Jio 5G का नेटवर्क, फोन में ऐसा होगा एक्टिवेट, बस कर लें ये सेटिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • 1/6

साल 2023 5G को लेकर होने वाला है. Jio और Airtel की 5G की सर्विस पिछले साल लॉन्च हो चुकी है. इसके बाद से लगातार कई जगहों पर 5G की सर्विस को पेश किया जा रहा है. Jio ने बताया है कि 5G को अभी तक 75 शहरों में पेश कर दिया गया है. 

  • 2/6

हाल ही में कंपनी ने 5G को जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में पेश किया है. इसके साथ आप देश के 75 शहरों में Jio 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर आपको उन शहरों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं जहां पर आप Jio 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास एलिजिबल स्मार्टफोन और Recharge प्लान होना जरूरी है. 

  • 3/6

Jio ने 5G नेटवर्क को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता में पेश किया था. इसके बाद इसे नाथद्वारा और चेन्नई में पेश किया गया था. कंपनी ने इसका लगातार विस्तार किया और इसे बेंगलुरू, हैदराबाद, गुरूग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में लॉन्च किया. 

Advertisement
  • 4/6

फिर Jio 5G को पुणे, गुजरात से सभी जिले, उज्जैन के मंदिर, कोच्चि, गुरुवायुर मंदिर, तिरुमाला, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर में पेश किया गया. कंपनी ने 28 दिसंबर को इसे लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूरु, नाशिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरार, डेराबस्सी में लॉन्च किया. 

  • 5/6

इसके बाद Jio 5G को भोपाल, इंदौर, भुवनेश्वर, कटक, जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना, सिलीगुड़ी, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में पेश किया गया. यानी आप इन शहरों में Jio 5G को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास 5G फोन का होना जरूरी है. 

  • 6/6

5G फोन को लेटेस्ट सॉफ्वेयर पर जरूर अपडेट कर लें. इसके अलावा आपके फोन में कम से कम 239 रुपये वाला प्लान होना जरूरी है. आप फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क मोड को 5G पर सेट कर दें. फिर आपको फोन में 5G का नेटवर्क दिखने लगेगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement