Motorola ने भारत में Tech TriX 3-1 इयरफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं. ये आम इयरबड्स से अलग हैं, क्योंकि इसे वायर के साथ या बिना वायर के यूज कर सकते हैं.
दरअसल Motorola का Tech3 TriX 3-1 इयरफोन्स तीन तरह से काम करता है. इसे ज़रूरत पड़ने पर ट्रू वायरलेस इयरबड्स की तरह कानों में लगा सकते हैं. अगर आप चाहें तो फ़ोन या कंप्यूटर में वायर कनेक्ट करके इसे यूज कर सकते हैं.
तीसरे ऑप्शन के तौर पर आप इस इयफोन्स को वायरलेस इयरफोन्स की तरह गले में होल्ड कर सकते हैं. जॉगिंग या वर्कआउट के दौरान आम इयरबड्स कई बार कानों से गिर जाते हैं, लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं होगा.
Motorola Tech3 Tirx की कीमत फिलहाल भारत में 5,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी. कल से ही Flipkart Big Billion Days Sale शुरू है और इसी प्लैटफॉर्म से आप इसे खरीद सकते हैं.
कंपनी ने कहा है कि Big Billion Days Sale के बाद ये 9,999 रुपये में मिलेगा. इस 3-1 इयरफोन्स को भारत में ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.
Motorola Tech3 TriX के फ़ीचर्स की बात करें ये हाइब्रिड डिज़ाइन वाले बड्स हैं जिनमें वायर कनेक्ट करने का भी ऑप्शन है. वायरलेस के तौर पर यूज करने के लिए इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है. इसके साथ चार्जिंग केस भी दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक़ चार्जिंग केस के साथ ये 18 घंटे तक का बैकअप दे सकता है.
इन इयरफोन्स को वायरलेस इयरफोन्स यानी नेकबैंड के तौर पर यूज करने के लिए इसमें स्पोर्ट लूप दिया गया है. इयरबड्स में वायर अटैच करके इसे गले में होल्ड कर सकते हैं. इसके लिए यहाँ मैगनेटिक डॉक दिया गया है. Motorola Tech3 TriX में दिए गए दूसरे फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें IPX5 रेटिंग भी है जो इसे वॉटर रेजिस्टेंट बनाता है. इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट, अलेक्सा, सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है.