Advertisement

टेक न्यूज़

Realme Buds Air Pro, Buds Wireless Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • 1/7

Realme ने आज हुए मेगा इवेंट में अपने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है. ये प्रोडक्ट्स Buds Air Pro TWS और Buds Wireless Pro हैं. दोनों में एक्टिव नॉयज कैंसेलेशन और लो लैटेंसी गेमिंड मोड दिया गया है.

  • 2/7

Realme Buds Wireless Pro की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे डिस्को ग्रीन और पार्टी येलो वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी सेल 16 अक्टूबर मिडनाइट से शुरू होगी. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट, ऐमेजॉन और जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. साथ ही आपको बता दें रियल दिवाली फर्स्ट सेल ऑफर में इसकी कीमत 2,999 रुपये में होगी.

  • 3/7

दूसरी तरफ Realme Buds Air Pro की बात करें तो इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे रॉक ब्लैक और सोल वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी सेल 16 अक्टूबर मिडनाइट से शुरू होगी. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर SBI कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा. साथ ही रियलमी दिवाली फर्स्ट सेल में इसकी कीमत 4,499 रुपये रहेगी.

Advertisement
  • 4/7

Realme Buds Air Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस ऑडियो प्रोडक्ट की बड़ी खूबी ये है कि इसमें एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन का फीचर दिया गया है. इस डिवाइस में 35dB तक मैक्जिमम नॉयस रिडक्शन के साथ ANC के लिए दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मौजूद है और इसमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स मौजूद हैं.

  • 5/7

Realme Buds Air Pro में 94ms लो लैटेंसी मोड, ट्रांसपेरेंसी मोड और चार्जिंग के साथ 25 घंटे तक की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग, टच कंट्रोल्स और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस फीचर भी इसमें दिया गया है.

  • 6/7

Realme Buds Wireless Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस ऑडियो डिवाइस में भी एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड, लो लैटेंसी मोड, IPX4 वाटर रेसिस्टेंस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी लाइफ 22 घंटे तक की है और इन बड्स में 13.6mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

Advertisement
  • 7/7

Realme Buds Wireless Pro की खास बात ये है कि इसमें LDAC ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट दिया गया है. इससे बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement