Advertisement

टेक न्यूज़

Reliance Jio के इस प्लान के साथ 'Free' मिलेगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, कीमत 399 रुपये से शुरू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/7

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसका सब्सक्राइबर्स बेस सबसे ज्यादा है. ये यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. ये Prepaid प्लान्स के साथ Postpaid Plans भी ऑफर करती है. इसके कई प्लान्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. 

  • 2/7

हालांकि, इसके लिए आपको Reliance Jio के Postpaid Plans लेने होंगे. इससे आपको सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपको अलग से Netflix या Amazon Prime के प्लान्स नहीं खरीदने होंगे. यहां पर आपको Reliance Jio के ऐसे पोस्टपेड प्लान्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.

  • 3/7

Reliance Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान जो ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है वो 399 रुपये का है. इस पोस्टपेड प्लान के साथ यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ 75GB डेटा भी प्रति महीने दिए जाते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS भी शामिल हैं. 

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा आपको Amazon Prime और Disney+ Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके बाद 599 रुपये वाला प्लान है. इसमें यूजर्स को 100GB डेटा के साथ, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसमें भी आपको Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस मिलेगा. 

  • 5/7

कंपनी का तीसरा प्लान 799 रुपये का है. इसमें 150GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिए जाते हैं. इसमें 200GB रोलओवर डेटा भी दिया जाता है. इसमें फैमली प्लान के साथ 2 एडिशनल सिम कार्ड भी दिए जाते हैं. इसमें भी बाकी के ओटीटी बेनिफिट्स यूजर्स को दिए जाते हैं. 

  • 6/7

कंपनी का अगला प्लान 999 रुपये का है. इस प्लान में 200GB डेटा दिया जाता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी दिए जाते हैं. इसके फैमली प्लान के साथ 3 एडिशनल सिम कार्ड्स दिए जाते हैं. इस प्लान में 500GB डेटा रोलओवर दिया जाता है. इस प्लान के साथ भी यूजर्स को Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस दिया जाता है. 

Advertisement
  • 7/7

कंपनी का सबसे महंगा प्लान 1499 रुपये का है. इसमें 300GB डेटा अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स के साथ दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ UAE और US के लिए भी वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. ये प्लान 500GB डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. इसमें Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Advertisement
Advertisement