WhatsApp पर नया अपडेट: WhatsApp पर एक नए फीचर ने दस्तक दी, जिसके बाद Android और iPhone यूजर्स दोनों को फायदा होगा. WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, भारत समेत दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. (फोटोः Getty Images)
WhatsApp के लेटेस्ट फीचर का नामः WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया कि View Once Media को लिंक्ड डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकेगा. अभी यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स को मिला है और आने वाले दिनों में इसमें और भी लोग शामिल किए जाएंगे. (फोटोः Getty Images)
WhatsApp यूजर्स को क्या होगा फायदा? : WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर का नाम View Once Media on Linked Devices बताया है. इससे फायदा यह होगा कि लिंक्ड डिवाइस के तहत कनेक्टेड डिवाइस पर भी View Once Media को देखा जा सकेगा. इससे पहले यह सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर नजर आता था. (फोटोः Getty Images)
View Once फीचर की लिमिट को पहचाना : लेटेस्ट अपडेट में WhatsApp ने View Once फीचर की लिमिट को पहचाना और उसे दूर किया. इस अपडेट की मांग लंबे समय हो रही थी और अब बीटा वर्जन में आ गया है. जल्द ही इस फीचर को स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. (फोटोः Getty Images)
यूजर्स की प्राइवेसी का रखा ध्यान : Wabetainfo ने बताया है कि इस फीचर के अपडेट के बाद भी कंपनी ने प्राइवेसी को मजबूत बनाए रखने का दावा किया है. इस प्लेटफॉर्म पर End-to-End Encryption की सुविधा मिलती है और इसका स्क्रीनशॉट्स भी नहीं ले सकेंगे. (फोटोः Getty Images)
क्या है View Once फीचर? : WhatsApp View Once फीचर के तहत यूजर्स अपनी फोटो की प्राइवेसी को मेंटेन कर सकते हैं. View Once के तहत भेजी गईं फोटो रिसीवर द्वारा एक बार देखने के बाद ऑटोमैटिक डिलीट हो जाती हैं, इन फोटो का स्क्रीनशॉट्स नहीं लिया जा सकता है. (फोटोः Getty Images)
बीटा यूजर्स को मिलेगा ये फायदा: View Once Media on Linked Devices का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को बीटा वर्जन को इंस्टॉल कराना होगा. इसके लिए पहले खुद को बीटा टेस्टर्स के रूप में रजिस्टर्ड करना होगा, उसके बाद अगर आप एलिजिबल होंगे, तब ये फीचर मिलेगा. (फोटोः Getty Images)