Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp का दमदार फीचर! केवल एक बार ही पढ़ सकेंगे मैसेज, जानें डिटेल्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • 1/6

WhatsApp यूजर्स के लिए नए प्राइवेसी फीचर को ऐड करने की प्लानिंग कर रहा है. कंपनी View Once टेक्स्ट फीचर पर काम कर रही है. अभी तक ये फीचर केवल फोटो या वीडियो के लिए मिलता है. इससे यूजर केवल एक बार ही फोटो या वीडियो को देख पाते हैं. 

  • 2/6

WhatsApp को प्राइवेट मैसेजिंग ऐप भी माना जाता है. अभी कंपनी यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए फीचर पर काम कर रही है. WhatsApp नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. अब इस फीचर से यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी. 

  • 3/6

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp व्यू वंस टेक्स्ट फीचर पर काम कर रहा है. इससे रिसीवर केवल एक बार ही मैसेज को बढ़ पाएगा. अभी तक कंपनी ज्यादा बेहतर प्राइवेसी के लिए सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन देती है. 

Advertisement
  • 4/6

रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp चैट में एक स्पेशल बटन ऐड कर सकता है. इससे मैसेज ओपन करने के बाद चैट से मैसेज डिलीट हो जाएगा. इस फीचर से सेंडर को ये भी पता चलेगा कि रिसीवर ने मैसेज पढ़ा है या नहीं. हालांकि, इसके लिए रीड रेसिप्ट टर्न ऑन होना चाहिए. 

  • 5/6

इस फीचर को फिलहाल सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी कोई भी फीचर जारी होने से पहले बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा कर उसे टेस्ट करती है. इसके बाद सब सही रहने पर ही सभी यूजर्स के लिए फीचर को जारी किया जाता है. 

  • 6/6

ये नया प्राइवेसी फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. हालांकि, इसको सभी के लिए जारी करने से पहले ही बंद भी किया जा सकता है. लेकिन, अगर ये फीचर जारी होता है तो जरूरी जानकारी शेयर करने में ये फीचर काफी काम आएगा जहां पर आप चाहते हैं कि रिसीवर इसे देखने के तुरंत बाद डिलीट कर दें. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement