Advertisement

Acer ने लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप, 14990 रुपये से शुरू होती है कीमत

Acer Aspire 3 Price in India: Acer ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. इसमें आपको बेसिक स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है, तो आप इस लैपटॉप को ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको Intel का प्रोसेसर मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Acer Aspire 3 Acer Aspire 3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

Acer ने नया लैपटॉप  Aspire 3 लॉन्च कर दिया है. ये बजट लैपटॉप है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. इसे 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया गया है. इस लैपटॉप के जरिए कंपनी एंट्री लेवल यूजर्स को टार्गेट करना चाहती है, जो एक पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन चाहते हैं. 

ब्रांड के लेटेस्ट लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद पाएंगे. इसमें 11.6-inch का HD डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस Intel Celeron N4500 प्रोसेसर पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Acer Aspire 3 की कीमत और उपलब्धता 

कंपनी ने इस डिवाइस को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Acer Aspire 3 का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Acer Smart TV भारत में हुए लॉन्च, 14,999 रुपये से शुरू है कीमत, मिलता है Android 14

वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है. लैपटॉप का टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,990 रुपये है. इन सभी को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स? 

Acer Aspire 3 लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है. ये लैपटॉप सिर्फ 1 किग्रा वजन के साथ आता है. इसमें 11.6-inch का HD Acer Comfy View LED-backlit डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 1366 x 768 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आती है. लैपटॉप Intel Celeron N4500 प्रोसेसर पर काम करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Acer ने पेश किया TV, वाटर प्यूरीफायर और कई दूसरे प्रोडक्ट्स, लॉन्च किया Acerpure ब्रांड

इसमें Intel UHD ग्राफिक्स दिया गया है. इसमें DDR4 RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप 1TB तक SSD के जरिए एक्सपैंड कर सकते हैं. लैपटॉप में 38Wh की बैटरी दी गई है. इसमें USB 3.2 Gen 1, USB Type-C, HDMI पोर्ट और माइक्रो SD कार्ड रिडर मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement