Advertisement

Apple iPhone 17 Air की इमेज आई सामने, ऐसा होगा डिजाइन?

Apple iPhone 17 Air इस साल दस्तक दे सकता है, उसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक इमेज सामने आई है. लीक्स में दावा है कि यह iPhone 17 Air का बैक कवर है. इससे फोन के डिजाइन की क्लियर जानकारी मिलती है. आइए इस अपकमिंग हैंडसेट बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

iPhone 17 Air iPhone 17 Air
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

Apple हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में अपनी न्यू फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एक iPhone 17 Air का नाम भी शामिल हो सकता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस बार कंपनी iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air लॉन्च कर सकती है. इस हैंडसेट को लेकर कई लोगों में क्रेज भी है. अब इमेज भी सामने आ गई है, जिसको टिप्सटर Majin Bu ने शेयर किया है. 

Advertisement

इस इमेज को लेकर उन्होंने कहा कि iPhone 17 का डिजाइन कंफर्म होता है. हालांकि कई लोगों ने दावा किया है कि ये iPhone 17 Air का डिजाइन है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

iPhone 17 Air का बैक पैनल?

ऊपर की इमेज देखने से पता चलता है कि अपकमिंग हैंडसेट में सिंगल रियर कैमरा सेंसर होगा. इस इमेज में दो कवर दिखाए गए हैं. इन दोनों कवर में एक-एक कैमरा सेंसर के लिए जगह है, जबकि दूसरा होल छोटा है, जिसमें शायदा LED Flash दी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: Apple जल्द लॉन्च करने वाला है सबसे सस्ता iPhone SE, डिजाइन और डिटेल्स लीक

मौजूदा हैंडसेट से अलग है iPhone 17 Air

Apple के लेटेस्ट हैंडसेट या फिर एक साल पहले लॉन्च हैंडसेट की बात करें तो स्टैंडर्ड वर्जन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. वहीं, iPhone 17 Air में सिंगल कैमरा लेंस देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से बहुत लोग हैरान भी हैं. 

Advertisement

iPhone 17 Air में मिलेंगे ये फीचर्स 

Apple iPhone 17 Air को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं.  इनमें डिस्प्ले साइज से लेकर कैमरा तक की डिटेल्स तक शामिल है. यह हैंडसेट पुराने हैंडसेट की तुलना में काफी स्लिम हो सकता है. कंपनी का अभी तक का सबसे स्लिम iPhone 6 था. 

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone की हो रही बंपर सेल, टॉप-5 में पहली बार पहुंचा Apple- रिपोर्ट

iPhone 17 Air में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन मिलने की वजह से कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इसमें फिजिकल सिम कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा, इसमें E-SIM का ऑप्शन होगा. 

iPhone 17 Air  का डिस्प्ले 

iPhone 17 Air में संभावित डिस्प्ले साइज 6.6-inch OLED होगा. यह स्क्रीन ProMotion Technology पर काम करेगी. इस हैंडसेट में 120Hz Refresh Rate मिल सकता है, अगर यह होता है कि कंपनी पहली बार किसी Non-Pro मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले देगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement