Advertisement

Donald Trump का बड़ा फैसला, TikTok को बैन से मिली राहत, इतने दिन का दिया समय

Donald Trump big announcement : डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है और उनमें से एक फैसला TikTok को लेकर लिया. TikTok App को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया. TikTok, एक चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है और भारत में यह ऐप पहले से बैन है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Donald Trump ने दी TikTok को राहत (Photo: Reuters) Donald Trump ने दी TikTok को राहत (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

TikTok App Ban Delaying: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयनुसार सोमवार की रात को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. पद संभालते ही उन्होंने कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है और उनमें से एक फैसला TikTok को लेकर लिया. TikTok App को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया. TikTok, एक चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है. 

Advertisement

ट्रंप ने एक एग्जूक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए और TikTok को 75 दिन का समय दिया है. इस समयसीमा के दौरान ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसकी मदद से वे ना सिर्फ इस प्लेटफॉर्म को प्रतिबंध से बचाएंगे, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी करेंगे. बताते चलें कि भारत में TikTok पहले से बैन है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में कहा

डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा साइन किए गए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में कहा, मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिनों तक लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करें ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने का अवसर मिल सके. ऐसे में Tiktok प्लेटफॉर्म को अचानक बंद होने से बचाने के लिए  के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी की जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगा सब्सक्रिप्शन प्लान, किराए पर मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

बीते साल अप्रैल में लिया था TikTok का फैसला

पिछले साल अप्रैल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक विधेयक पर साइन किए थे. इस बिल को सदन और सीनेट में व्यापक द्विदलीय बहुमत द्वारा पारित किया गया. इस बिल में TikTok की मूल कंपनी Bytedance को ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया गया था. इस आदेश के मुताबिक, 19 जनवरी इस ऐप के लिए लास्ट दिन था. 

यह भी पढ़ें: 2024 में इन तीन स्मार्टफोन्स ने AI की दुनिया में मचाया तहलका, बेस्ट फीचर्स से हैं लैस

TikTok रविवार को हो गया था ऑफलाइन 

19 जनवरी से एक दिन पहले यानी 18 जनवरी को TikTok ऐप ऑफलाइन हो गया था. इसके बाद यूजर्स को ऐप ओपेन करने के लिए ऑफलाइन का मैसेज नजर आने लगा. इस मैसेज को बहुत से यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना शुरू किया. इसके बाद सर्विस दोबारा रिस्टोर हो गईं और फिर ट्रंप ने डेडलाइन को एक्सटेंड करने का वादा किया. अब आखिरकार उन्होंने 75 दिन के समय ऐलान कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement