Advertisement

Dyson की बड़ी तैयारी, बदशाह को बनाया ब्रांड एंबेसडर, लॉन्च करेगा पहला हेडफोन OnTrac

Dyson OnTrac Launch Date: ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी Dyson भारतीय बाजार में अपना हेडफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी पहली बार अपना सिर्फ ऑडियो प्रोडक्ट लेकर आ रही है. इसके लिए कंपनी ने बादशाह को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. Dyson OnTrac ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है, जो 500 डॉलर की कीमत में आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Dyson OnTrac के लिए कंपनी ने बादशाह को एंबेसडर बनाया. Dyson OnTrac के लिए कंपनी ने बादशाह को एंबेसडर बनाया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

Dyson को आप इसके एयर प्यूरीफायर और दूसरे पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के लिए जानते होंगे. ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी जल्द ही भारत में अपना हेडफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने Dyson OnTrac हेडफोन के लिए भारतीय रैपर बादशाह को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है. कंपनी जल्द ही इस हेडफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है.

ये कंपनी का पहला ऑडियो ऑनली हेडफोन होगा. इससे पहले कंपनी ने एयर प्यूरीफायर मास्क के साथ एक हेडफोन Dyson Zone को लॉन्च किया था. Dyson OnTrac को कंपनी 23 सितंबर को लॉन्च करेगी. 

Advertisement

कर सकते हैं प्रीबुक

लॉन्च से पहले कंपनी ने इसी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस हेडफोन को प्रीबुक कर सकते हैं. आप चुनिंदा Dyson स्टोर पर जाकर इस हेडफोन का एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. ब्रांड ने Dyson OnTrac को प्रमोट करने के लिए बादशाह को अपने साथ जोड़ा है. 

यह भी पढ़ें: Dyson भारत में लाया Airstrait Hair Straightener, इसमें नहीं है गर्म प्लेट, ये है कीमत

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Dyson OnTrac हेडफोन में आपको एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें 8 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो शोर को 40db तक कम कर देता है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर को कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे शोर को कम करके आपके सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके. 

इसमें 40mm के neodymium ड्राइवर दिए गए हैं, जो 6Hz से 21000Hz तक की फ्रीक्वेंसी को कैप्चर कर सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. OnTrac में आपको कस्टमाइजेशन का फीचर भी मिलेगा. आप हेडफोन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dyson ने लॉन्च किया अपना पहला वेट फ्लोर क्लीनर WashG1, करेगा गजब की सफाई

इसमें एलुमिनियम, सिरेमिक और माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपको ड्यूरेबिलिटी और कंफर्ट दोनों मिलते हैं. हेडफोन में दो लिथियम आयन बैटरी दी गई हैं, जो आपको 55 घंटे तक का प्ले बैक टाइम सिंगल चार्ज में देंगी. सिर्फ 30 मिनट चार्ज करके आप इसे 9 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement