Advertisement

अंतरिक्ष से मिलेगा फोन में नेटवर्क, Elon Musk शुरू कर रहे टेस्टिंग, क्या होगा खास?

Starlink Satellite-to-cell Phone Service: एलॉन मस्क अगले हफ्ते से डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस की टेस्टिंग शुरू करेंगे. स्टारलिंग की इस सर्विस की वजह से यूजर्स को सीधे अंतरिक्ष से टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी. फिलहाल इस सर्विस की बीटा टेस्टिंग शुरू हो रही है. इससे यूजर्स को रिमोट एरिया में काफी मदद मिलेगी. आइए जानते हैं इस सर्विस से यूजर्स को क्या फायदा होगा.

Elon Musk (Photo- AP) Elon Musk (Photo- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

SpaceX के CEO एलॉन मस्क ने Starlink की डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट सर्विसेस का ऐलान कर दिया है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस सर्विस की टेस्टिंग का ऐलान किया है. एलॉन मस्क ने बताया कि डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट की बीटा सर्विस 27 जनवरी से शुरू होगी. 

ग्लोबल मोबाइल कनेक्टिविटी की क्षेत्र में ये एक बड़ा कदम होगा. इस सर्विस के शुरू होने से यूजर्स की जमीन पर स्थित सेल टावर पर निर्भरता कम होगी. मस्क ने X पर लिखा, 'स्टारलिंक डायरेक्ट, सैटेलाइट से सेल फोन पर इनरनेट कनेक्टिविटी की बीटा टेस्टिंग 3 दिनों में शुरू होगी.'

Advertisement

क्या होती है डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट सर्विस?

अब सवाल आता है कि डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट सर्विस क्या होती है? इस सर्विस की मदद से मोबाइल फोन्स सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेंगे. मोबाइल फोन्स की ट्रेडिशनल सेल्यूलर इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता कम होगी. इसकी वजह से कम्युनिकेशन सेक्टर में नई क्रांति आएगी. 

यह भी पढ़ें: Ambani Vs Musk: Starlink और Jio में कौन मारेगा बाजी, समझें क्या है पूरी लड़ाई

यूजर्स किसी भी लोकेशन से टेक्स्ट, कॉल और इंटरनेट जैसी सर्विसेस का इस्तेमाल कर पाएंगे. पारंपरिक टेलीकम्युनिकेशन में एक बड़ी चुनौती सेल टॉवर की मौजूदगी होती है. टॉवर की हर जगह मौजूदगी और उनका रखरखाव संभव नहीं होता है, जिसकी वजह से रिमोट एरिया में यूजर्स को कनेक्टिविटी नहीं मिलती है. 

स्टारलिंग से मिलेगी मदद

वहीं सैटेलाइट बेस्ड डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस की वजह से यूजर्स को रिमोट एरिया में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है. सामान्य भाषा में आप इसे स्पेस में मौजूद सेल टॉवर भी बोल सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसके लिए यूजर्स को एडिशनल हार्डवेयर या नए फोन की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel को चुनौती देगी Starlink? भारत में लाइसेंस के लिए फिर किया अप्लाई

इसकी बीटा टेस्टिंग एक महत्वपूर्ण कदम है. Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस पहले से मौजूद है. यूक्रेन रूस युद्ध में जब जमीनी इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो गया, तो Starlink की मदद से यूक्रेन में इंटरनेट सर्विसेस मिल रही थी. ऐसे में डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस भी आपदा की स्थिति में काफी मददगार साबित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement