
Intel ने हाल में अपने नए CEO, Li-Bu Tan को नियुक्त किया है. अब कंपनी ने बताया है कि उनके नए CEO को कितनी सैलरी मिलेगी. हाल में रेगुलेटरी फाइलिंग में अमेरिकी चिप कंपनी ने Li-Bu Tan को मिलने वाली सैलरी और बोनस की जानकारी दी है. इस हफ्ते की शुरुआत में ही Intel ने अपने नए CEO की नियुक्ति की जानकारी दी है.
Li-Bu Tan कंपनी में अपने पद की जिम्मेदारी 18 मार्च को संभालेंगे. Tan के एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट में तीन साल के परफॉर्मेंस गोल की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं Intel के नए CEO, Li-Bu Tan को कितनी सैलरी और बोनस मिलेगा.
रेगुलेटरी फाइलिंग में Intel ने बताया कि उनके नए CEO को 10 लाख डॉलर की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा वो हर साल 20 लाख डॉलर के बोनस के लिए एलिजिबल होंगे. उन्हें तीन साल का परफॉर्मेंस गोल दिया गया है. अगर कंट्रोल में कोई बदलाव होता है, तो वो अपने दो तिहाई स्टॉक को रिटेन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: आपके सुख-दुख का साथी बनेगा AI! लॉन्च हुआ पहला Emotional intelligence
उनकी जॉइनिंग के 18 महीने के अंदर अगर ओनरशिप में कोई बड़ा बदलाव होता है, तो वो अपने अवॉर्ड स्कॉट्स को रिटेन कर पाएंगे. Tan चिप इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्टिव हैं. टैन को उनके इंडस्ट्री एक्सपीरियंस और टेक्नोलॉजी इन्वेस्टर होने की वजह से पिछले साल 2024 से ही Intel CEO के पद का टॉप कैंडिडेट माना जा रहा था.
इंटेल ने पिछले साल दिसंबर में Pat Gelsinger को CEO पद से हटाने का फैसला किया था. पैट और टैन के कॉन्ट्रैक्ट को कंपेयर करें, तो कंपनी ने अपने पिछले CEO के कॉन्ट्रैक्ट में चेंज इन कंट्रोल का क्लॉज नहीं जोड़ा था. उन्हें 12.5 लाख की बेस सैलरी मिलती थी, जिसके साथ 270 फीसदी तक का बोनस भी शामिल था.
यह भी पढ़ें: Artificial Intelligence की रेस में कहां है भारत?
इसके अलावा पैट को कंपनी से हटाने की स्थिति में 1.2 करोड़ डॉलर के पेआउट के लिए एलिजिबल बताया गया था. वहीं टैन अपने वेंचर कैपिटल फर्म Walden International के तहत स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर पाएंगे. टैन की नियुक्ति पुराने CEO को हटाने के तीन महीने बाद हुई है.