Advertisement

Israel Hamas war: बम-मिसाइल के बाद अब शुरू हुई नई जंग, इजरायल-हमास के नए जंगी मैदान में इंडियन हैकर्स भी घुसे

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग दिन-ब-दिन खतरनाक रूप लेती जा रही है. हमास लगातार इजरायल को निशाना बना रहा है. ये जंग ना सिर्फ गोलियों, बम और मिसाइल से लड़ी जा रही है. बल्कि साइबर वर्ल्ड में एक दूसरे को मात देने की पूरी कोशिश हो रही है. इस जंग में इंडियन हैकर्स का भी नाम आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Israel Hamas war में अब हुई हैकर्स की एंट्री Israel Hamas war में अब हुई हैकर्स की एंट्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग छीड़ चुकी है. ये जंग सिर्फ रॉकेट और मिसाइल के दम पर नहीं लड़ी जा रही है. बल्कि ये जंग साइबर वर्ल्ड में भी पहुंच चुकी है. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब कोई जंग असल दुनिया से लेकर साइबर वर्ल्ड तक पहुंची हो. इससे पहले यूक्रेन और रूस के युद्ध में भी हमने साइबर अटैक के कई मामले देखे हैं. 

Advertisement

ऐसा ही कुछ हमास और इजरायल के बीच होता दिख रहा है. शनिवार को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला किया. इस हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. इसमें सैनिक से लेकर आम आदमी तक सभी शामिल हैं. 8 अक्टूबर को इजरायल बेस्ड मीडिया आउटलेट Jerusalem Post ने जानकारी दी कि उनके ऊपर कई साइबर अटैक हुए हैं. 

Red Alert फोन ऐप को किया टार्गेट

इन अटैक की वजह से Jerusalem Post की वेबसाइट क्रैश हो गई. यहां तक की कई लोकेशन से उनकी वेबसाइट को एक्सेस भी नहीं किया जा पा रहा था. इस हैकिंग को एनोनिमस सूडान ने अंजाम दिया था.

इसके अलावा कई दूसरे मामले भी देखने को मिले हैं. इजरायल का Red Alert फोन ऐप सिस्टम भी साइबर अटैक का शिकार हुआ है. इस ऐप की मदद से इजरायल में रॉकेट और मिसाइल हमले के वक्त रियल टाइम अलर्ट मिलता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 1000 लड़ाके, 6 मोर्चे, ड्रोन यूनिट, सीक्रेट ट्रेनिंग... इजरायल की सेफ्टी वॉल तोड़ने के लिए हमास 2021 से कर रहा था काम

इस सिस्टम पर Anon Ghost नाम के हैकर्स के ग्रुप में हमला किया था. इसके अलावा Ghost of Palestine नाम के एक ग्रुप ने साइबर अटैक की कैंपन शुरू की है. इस कैंपेन का मकसद इजरायल के साइबर इंफ्रास्ट्रक्चर को टार्गेट करना है. 

भारत का भी आया नाम

X प्लेटफॉर्म पर @Cyberknow20 ने इजरायल पर हो रहे साइबर अटैक्स की जानकारी शेयर की है. हैंडल की मानें, तो लगभग 35 प्रो-फिलिस्तीनी ग्रुप्स इजरायल को टार्गेट कर रहे हैं. इजरायल की सरकारी वेबसाइट्स को भी टार्गेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कितना खूंखार है लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह जिसने हमास के बाद इजरायल पर शुरू किया हमला

रिपोर्ट्स की मानें तो हैकर्स की जंग में प्रो-इंडियन हैकिंग ग्रुप्स भी शामिल हो गए हैं, जो फिलिस्तीन को टार्गेट कर रहे हैं. इसके तहत फिलिस्तीन की वेबसाइट्स को टार्गेट किया जा रहा है.

इसका शिकार हमास की आधिकारिक वेबसाइट, फिलिस्तीन नेशनल बैंक और दूसरी वेबसाइट्स हुई हैं. इस जवाब में प्रो-फिलिस्तीन हैकर्स के ग्रुप ने दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर DDoS अटैक किया. हालांकि, दिल्ली सरकार की वेबसाइट सोमवार को काम करने लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement